scorecardresearch
 

तेजप्रताप ने शेयर की जर्जर सड़क की तस्वीर, बोले- कुशासन ने बिहार में "पोर्टेबल विकास" किया

मंगलवार को आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव हसनपुर पहुंचे थे. इस बार तेजप्रताप हसनपुर से दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जो हसनपुर की जर्जर सड़क का है.

Advertisement
X
इस बार हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तेजप्रताप यादव
इस बार हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तेजप्रताप यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजप्रताप यादव हसनपुर पहुंचे थे
  • हसनपुर से लड़ रहे हैं तेजप्रताप
  • जर्जर सड़क की तस्वीर शेयर की है

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभाएं और रैलियां जोरों पर चल रही हैं. मंगलवार को आरेजडी नेता तेजप्रताप यादव हसनपुर पहुंचे. इस चुनाव में तेजप्रताप हसनपुर से दावेदारी पेश कर रहे हैं. यहां से उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुशासन ने बिहार में "पोर्टेबल विकास" किया है..! 

Advertisement

तेजप्रताप ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जो हसनपुर की जर्जर सड़क का है. शेयर पोस्ट में तेजप्रताप ने कहा, 'कुशासन ने बिहार में "पोर्टेबल विकास" किया है..! हसनपुर की सड़क को चाहें तो मुट्ठी में दबाइए और घर तक लेकर जाइए!! 

तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गए हैं. हाल ही में उन्‍होंने चुनावी जनसंपर्क के दौरान सत्‍तू खाते तस्‍वीर ट्वीट की थी. एक अन्‍य ट्वीट में तेजप्रताप हसनपुर में ट्रैक्टर चलाते देखे जा रहे हैं. 

हसनपुर सीट समस्तीपुर जिले में आती है. तेजप्रताप पिछली बार महुआ सीट से विधायक बने थे, लेकिन इस बार उनकी सीट बदल गई है. एनडीए में ये सीट जेडीयू के खाते में गई है. जेडीयू के टिकट पर राजकुमार राय चुनाव लड़ रहे हैं. राजकुमार मौजूदा विधायक भी हैं.

Advertisement

सीट बदलने के पीछे उनका पारिवारिक मसला बताया जा रहा है. तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग हो गए हैं. दोनों परिवारों के बीच काफी दूरियां पैदा हो गई हैं. तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने कुछ वक्त पहले ही जेडीयू ज्वाइन की थी. खबरें ऐसी आने लगी थीं कि ऐश्वर्या महुआ सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि, जेडीयू ने उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन तेजप्रताप हसनपुर शिफ्ट हो गए. 

आरजेडी के लिए सेफ सीट

हसनपुर भी महुआ की तरह ही आरजेडी के लिए सेफ सीट के तौर पर देखी जाती है. यहां भी यादव समाज का वोट सबसे ज्यादा है. साथ ही कुशवाहा वोटर भी हैं. इस सीट पर हमेशा यादव जाति के उम्मीदवार को जीत मिलती रही है. जेडीयू के टिकट पर दो बार जीतने वाले राजकुमार राय भी यादव समाज से आते हैं. इस बार उनका मुकाबला तेज प्रताप यादव से है.

Advertisement
Advertisement