बिहार एनडीए में एलजेपी की मुखर आवाज पर जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर सब कुछ ठीक-ठाक है और महागठबंधन को अपनी चिंता करनी चाहिए.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में ऑल इज वेल है, गठबंधन अपनी चिंता करे. उन्होंने कहा कि समय आने पर एनडीए में सीटों के तालमेल को लेकर आधिकारिक साझा एलान हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से महागठबंधन के साथी एक-एक कर अलग होते जा रहे हैं, ऐसे में राजद को अपने सेहत की चिंता करनी चाहिए.
बता दें कि शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे पर भी चर्चा हुई थी. दरअसल बिहार एनडीए में बीजेपी जेडीयू के बीच उतनी परेशानी नहीं है जितनी दिक्कत एलजेपी और जेडीयू के बीच है. एलजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमले करती दिख रही है. पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान कई बार संकेत दे चुके हैं कि अगर जरूरत पड़े तो पार्टी सौ से ज्यादा सीटों पर भी चुनाव लड़ सकती है. चिराग के ऐसे बयानों से बिहार एनडीए के एकता पर प्रश्न चिह्न लग रहे थे.
लेकिन अब जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि चुनाव की तारीख काफी नजदीक आ गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार जी के बातचीत का आधिकारिक विवरण साझा नहीं हुआ है, लेकिन जनाकांक्षाओं के अनुरूप एक अपराजेय जनादेश के लिए जनता ने जो मन बनाया है, उसके लिए फैसले लिए जाएंगे और ऐसी बैठकें अब निरंतरता के साथ होती रहेंगी. एनडीए एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है.
राजीव रंजन ने कहा कि जेपी नड्डा ने बिहार दौरे पर बड़े संतुलित तरीके से एक तरफ एनडीए के घटक दल के नेता के तौर पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात की है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ाया.