scorecardresearch
 

कोरोना काल में भी बिहार MLC चुनाव में 4 फीसदी बढ़ा मतदान, क्या विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा ऐसा ट्रेंड?

बिहार में विधान परिषद की कुल आठ सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. जिसमें तीस जिलों के 976 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले गए, इसमें मतदाताओं की संख्या करीब चार लाख से अधिक थी.

Advertisement
X
बिहार में MLC चुनाव के दौरान मतदाता (PTI)
बिहार में MLC चुनाव के दौरान मतदाता (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में हुआ विधानपरिषद का चुनाव
  • पिछले बार से पड़े चार फीसदी अधिक वोट

कोरोना वायरस के संकट काल में देश में पहली बार किसी राज्य में चुनाव हो रहे हैं. बिहार में मतदान के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में प्रचार प्रसार तेज हो गया है. कोरोना संकट के कारण चुनावी पंडितों और राजनीतिक दलों में ये शंका है कि इस बार मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है, जो हार-जीत का अंतर भी तय कर सकता है. लेकिन इन शंकाओं के बीच बिहार में हुए एमएलसी चुनाव एक उम्मीद की किरण दिखाते हैं. 

बिहार में विधान परिषद की कुल आठ सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. जिसमें तीस जिलों के 976 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले गए, इसमें मतदाताओं की संख्या करीब चार लाख से अधिक थी. कोरोना संकट के बीच ये देश में हुआ इतने बड़े लेवल का पहला चुनाव रहा. लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही है कि इस बार पिछले चुनाव से भी अधिक मतदान हुआ है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

विधान परिषद की चार स्नातक और चार शिक्षक सीट पर इस बार करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है. जो कि 2014 में ये आंकड़ा सिर्फ 56 फीसदी था यानी कुल मतदान चार फीसदी तक बढ़ गया है. ऐसे में अब ये आंकड़े बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीद जगाते हैं. हालांकि एक ओर विधानसभा परिषद के चुनावों में वोटरों की संख्या करीब चार लाख के आसपास थी तो विधानसभा चुनाव में ये संख्या सात करोड़ के पार पहुंचेगी. 

गौरतलब है कि बिहार को देश के उन राज्यों में गिना जाता है, जहां का वोटर राजनीतिक रूप से काफी एक्टिव रहता है और हर राजनीतिक मसले पर अपनी कोई ना कोई राय जरूर रखता है. लेकिन इतना एक्टिव होने के बाद भी बिहार कई बार वोटिंग प्रतिशत के आंकड़ों में पीछे छूट जाता है. 

डेटा के मुताबिक, बिहार में आखिरी बार सबसे अधिक मतदान प्रतिशत साल 2000 में पहुंचा था, यानी बीस साल पहले. उस वक्त राज्य के विधानसभा चुनाव में करीब 63 फीसदी वोट डाले गए थे. वहीं अगर 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कुल 57 फीसदी ही मतदान हो पाया था. 

Advertisement


ऐसे में अब जब कोरोना वायरस का संकट है और तीन चरणों में मतदान हो रहा है, तो ऐसे में चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों की ओर से काफी तैयारियां की गई हैं. चुनाव आयोग की कोशिश है कि वोट डालने में किसी को दिक्कत ना आए, इसके लिए कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कराया जाएगा और बूथ की संख्या भी बढ़ी है. दूसरी ओर राजनीतिक दल कोशिश करना चाहेंगे कि उनका वोटर मतदान देने जरूर बाहर निकले. 

 

Advertisement
Advertisement