scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: नवादा में वोटिंग के दौरान BJP के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत

बिहार में आज पहले चरण के लिए 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. नवादा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग एजेंट की वोटिंग के दौरान मौत हो गई.

Advertisement
X
बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान जारी
बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान जारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान
  • नवादा में वोटिंग के दौरान पोलिंग एजेंट की मौत

बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. वोटिंग के बीच नवादा में एक पोलिंग एजेंट की मौत हो गई है. यहां हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग ड्यूटी पर लगे भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट कृष्ण कुमार सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई. 

कृष्ण कुमार सिंह हिसुआ विधानसभा के फुलमा गांव में बूथ नंबर 258 पर तैनात थे. इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक पड़ा और मौत हो गई. 

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, कृष्ण कुमार सिंह पोलिंग एजेंट मतदान के लिए बैठे हुए थे. तभी अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि हर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर अलग-अलग पार्टियों के एजेंट तैनात रहते हैं, जो पार्टी की ओर से प्रतिनिधित्व करते हैं और चुनावी प्रक्रिया पर नज़र रखते हैं. 

बिहार में बुधवार को कुल 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह दस बजे तक 7.35 फीसदी मतदान हो गया है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं.

कोरोना संकट काल में देश में पहला चुनाव हो रहा है और आज बिहार के पहले चरण के लिए वोट हो रहे हैं. कुल सवा दो करोड़ मतदाता आज मतदान कर रहे हैं. कोरोना के कारण काफी इंतजाम किए गए हैं, सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है. 

Advertisement

(इनपुट: विजय)

 

Advertisement
Advertisement