scorecardresearch
 

बिहार: तीसरे चरण के लिए प्रचार, पीएम मोदी और राहुल आज भरेंगे हुंकार

बिहार में दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग से इतर आज कई दिग्गजों की सभाएं भी होनी है. पीएम मोदी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता आज रैलियां करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी
  • पीएम मोदी और राहुल गांधी की सभाएं आज
  • तीसरे चरण के प्रचार में जुटे दल

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. बिहार के वोटर कुल 94 सीटों पर वोट डाल रहे हैं. इससे इतर तीसरे चरण के लिए प्रचार का सिलसिला भी जारी है. आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य कई दिग्गज प्रचार करेंगे. तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV


बिहार में पीएम मोदी मंगलवार को अररिया और सहरसा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. अररिया में पीएम की रैली करीब 11 बजे और सहरसा में 1 बजे रैली होगी. आपको बता दें कि बिहार में पीएम मोदी अबतक करीब आधा दर्जन सभाएं कर चुके हैं. 


पीएम मोदी से अलग आज राहुल गांधी भी बिहार में प्रचार करेंगे. राहुल गांधी आज कोढ़ा (12.30 बजे) और किशनगंज (2 बजे) विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे.

 


बिहार में रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि आज आप सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज में आ रहा हूं. बढ़ती बेरोज़गारी, किसानों पर आपदा, कमज़ोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी. साथ ही आज बिहार के कुछ ज़िलों में वोटिंग का दूसरा चरण है, वोट ज़रूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने.

Advertisement

वहीं, अगर तेजस्वी यादव की बात करें तो मंगलवार को राजद नेता कुल 12 सभाओं को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि बिहार में तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को कुल 78 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बिहार में 28 अक्टूबर को पहले और 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई. 

 

 

Advertisement
Advertisement