scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: पायलट बोले- 10 को NDA की विदाई तय, LJP-BJP की सच्चाई हर किसी को पता

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए जंग शुरू हो गई है. गुरुवार को सचिन पायलट ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एनडीए को निशाने पर लिया.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार चुनाव में दूसरे चरण की जंग तेज
  • सचिन पायलट ने पटना में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी है. गुरुवार को कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सचिन ने यहां कहा कि महागठबंधन की सभाओं में उत्साह दिख रहा है, जिससे बदलाव निश्चित है और दस नवंबर को एनडीए की विदाई भी तय है.

सचिन पायलट ने यहां कहा कि इस बार बिहार चुनाव का एजेंडा RJD-कांग्रेस तय कर रही है, जिसके बाद मजबूरन बीजेपी-जदयू को हमारी बातों का जवाब देना पड़ रहा है. जब राजद ने कहा कि हम दस लाख नौकरी देंगे तो बीजेपी ने मजाक उड़ाया, बाद में खुद 19 लाख रोजगार की बात की. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


सचिन पायलट ने कहा कि लोजपा और भाजपा के खेल को बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है. सचिन ने कहा कि लालूजी के परिवार के लिए जिस प्रकार की भाषा का उपयोग हो रहा है, वो बीजेपी की बौखलाहट दिखाता है.

कांग्रेस नेता बोले कि बिहार सरकार ने लॉकडाउन के वक्त जो रवैया अपनाया वो अशोभनीय था, कोटा में बिहार के बच्चों को मंझधार में छोड़ दिया गया था. सचिन पायलट इससे पहले पार्टी के लिए मध्य प्रदेश के उपचुनाव में प्रचार कर रहे थे और अब बिहार का रुख किया है. 

आपको बता दें कि बिहार में दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को कुल 94 सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में अभी से ही राजनीतिक दलों का प्रचार जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बुधवार को बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था, वहीं गुरुवार को कई राष्ट्रीय नेता प्रचार में उतरे हैं. 

बिहार में महागठबंधन की अगुवाई कर रहे तेजस्वी यादव भी लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. गुरुवार को तेजस्वी की बिहार में कुल 13 सभाएं हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement