scorecardresearch
 

वोट डालने के बाद बोले सुशील मोदी- कोरोना से डरें नहीं, वोटिंग के लिए घरों से निकलें

बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. मंगलवार सुबह राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी वोट डाला.

Advertisement
X
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (फाइल)
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी
  • सुशील मोदी ने पटना में डाला वोट
  • आम लोगों से अधिक वोट करने की अपील

बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. मंगलवार को 17 जिलों की कुल 94 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. पटना में सुबह-सुबह उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी वोट डालने पहुंचे, यहां उन्होंने अपना मत डाला और लोगों से भी अधिक संख्या में वोट करने की अपील की. 

वोट डालने के बाद सुशील मोदी ने कहा, ‘आज चुनाव का दिन है, ऐसे में आज कोई राजनीति की बात नहीं होगी. मैं सभी मतदाताओं से यही अपील करूंगा कि कोरोना से डरे नहीं, प्रथम चरण में भारी मतदान हुआ है ऐसे में दूसरे चरण में भी ऐसा ही होना चाहिए.’

सुशील मोदी ने पटना के राजेंद्र नगर में सेंट जोसेफ हाई स्कूल के पोलिंग बूथ नंबर 49 पर अपना वोट डाला. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


डिप्टी सीएम बोले कि दूसरे चरण में जहां मतदान है, वहां आबादी का घनत्व अधिक है. पटना शहर के लोग कई बार वोट डालने के लिए कम निकलते हैं. उनके अलावा अन्य सीटों पर भी लोग वोट डालने आएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं’. 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से भी हर पोलिंग बूथ पर विशेष तैयारियां की गई हैं, मास्क-सैनिटाइज़र-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. 

आपको बता दें कि सुशील मोदी बीते दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे, हालांकि कोरोना को मात देने के बाद उन्होंने फिर एक बार प्रचार का मोर्चा संभाल लिया था. अब मंगलवार सुबह मतदान के दिन वो सबसे पहले वोट डालने पहुंचे. 

गौरतलब है कि बिहार में कुल तीन चरणों में मतदान हो रहा है, आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में कुल 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, यहां बीजेपी और राजद में सीधी लड़ाई है. गठबंधन के अनुसार, एनडीए में इस चरण में बीजेपी के पास अधिक सीटें हैं और महागठबंधन में राजद के पास अधिक सीटें हैं, ऐसे में लड़ाई सीधी हो गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement