बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. इस बीच राजनेताओं का धुआंधार प्रचार जारी है. चुनाव से पहले एनडीए में शामिल होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी भी लगातार प्रचार कर रहे हैं, इस बीच आजतक से बात करते हुए उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.
जीतनराम मांझी बोले कि तेजस्वी सिर्फ नौकरी की बात कर रहे हैं, जबकि भाजपा रोजगार देने की बात कर रही है. दोनों ही बातों में फर्क है. इससे पहले भी नौकरी के मसले पर जीतनराम मांझी तेजस्वी को घेर चुके हैं, अपनी एक रैली में उन्होंने कहा था कि 10 लाख नौकरियों का वादा खोखला है, इतनी नौकरी देना मुमकिन नहीं है, इसलिए अगर इनकी सरकार बन भी गई तो ये लोग अपहरण उद्योग में नौकरी देंगे, जैसे 2005 से पहले होता था.
देखें: आजतक LIVE TV
एनडीए से अलग होने वाले लोजपा के चिराग पासवान को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पैरों के तले से जमीन खिसक गई है. इसलिए ऐसा फैसला लिया है. जीतनराम मांझी पर लगे परिवारवाद के आरोप पर उन्होंने जवाब दिया कि उनकी समधन पहले भी विधायक रह चुकी हैं, दूसरी ओर दामाद बेरोजगार हैं इसलिए टिकट दिया गया है.
शराब बंदी को लेकर इस चुनाव में लगातार चर्चा हो रही है, जीतनराम मांझी ने इस मसले पर कहा कि वो इस कानून में संशोधन की अपील करेंगे. क्योंकि अभी कई मामले ऐसे आए हैं जहां गरीबों के साथ अन्याय होता है, पुलिस उन्हें पकड़ लेती है लेकिन अमीरों को छोड़ दिया जाता है.
आपको बता दें कि बिहार में हम पार्टी सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ये सीटें जदयू के खाते से दी गई हैं. बिहार में पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि नतीजे दस नवंबर को ही आएंगे.