scorecardresearch
 
Advertisement

फडणवीस बोले- बिहार को जंगलराज नहीं चाहिए, मनोज तिवारी की आंखों में छलके खुशी के आंसू

aajtak.in | 11 नवंबर 2020, 2:21 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बाजी मार ली है. रात दो बजे तक एनडीए ने 125 सीटों पर बढ़त बना रखी है वहीं, महागठबंधन 110 सीटों पर आगे हैं. नतीजे साफ हो चुके हैं कि इस बार भी बिहार की कमान नीतीश कुमार के हाथ में ही जाएगी.

Elections Result Political reactions Elections Result Political reactions

हाइलाइट्स

  • बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज
  • यूपी-एमपी उपचुनाव के भी नतीजे होंगे घोषित
  • बिहार में महागठबंधन का बड़ा जीत का दावा
  • 50 से अधिक सीटों पर हुआ है उपचुनाव
2:07 AM (4 वर्ष पहले)

मनोज तिवारी की आंखों में खुशी के आंसू

Posted by :- Naveen Rai

बिहार में एनडीए की जीत पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'' बिहार में एनडीए की स्पष्ट जीत के बाद ख़ुशी के आँसू निकल गये.. अपने घर में स्थित माँ जगतजननी माँ विंध्य्वासिनी के सामने बैठ गया..माँ आपकी कृपा बनी रहे.. बिहार के महान मतदाता भाई बहनों का कोटिशः धन्यवाद .''

12:52 AM (4 वर्ष पहले)

फडणवीस बोले-

Posted by :- Naveen Rai

देवेंद्र फडणवीस ने बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ कर दिया कि वो विकास चाहती है जंगलराज नहीं. उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर मुहर लगाई है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा कि, बिहार में बीजेपी बिहार ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और जितने सीटें जीती, उसका प्रमाण 67% है. जो 2015 के चुनाव में 34% था. इसका पूरा श्रेय जाता है प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण अजेंडा को और हमारे सभी कठोर परिश्रमी कार्यकर्ताओं को. मैं टीम बीजेपी बिहार को ढेर सारी बधाई देता हूँ.
 

8:41 PM (4 वर्ष पहले)

तेजस्वी बनाम बीजेपी लड़ा गया बिहार चुनाव, एकतरफ थे सारे अनुभवी: शरद पवार

Posted by :- Naveen Rai

बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर शरद पवार ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे जो भी हों लेकिन यह तो साफ है कि बिहार में परिवर्तन हो रहा है. बिहार चुनाव तेजस्वी बनाम बीजेपी था. तेजस्वी अकेले थे और उनके खिलाफ सारे अनुभवी नेता एकजुट थे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में खुद प्रधानमंत्री मोदी काफी दिलचस्पी ले रहे थे. एक तरफ कम अनुभव वाले तेजस्वी थे तो दूसरी तरफ गुजरात के सीएम और फिर पीएम बने नरेंद्र मोदी. नीतीश कुमार भी दो तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं और केंद्र में भी मंत्रालय संभाला है. इनके सामने एक युवा था जो पहली बार चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में तेजस्वी को जितनी भी सीटेें मिले काफी हैं. यह युवा पीढ़ी के नेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
 

6:38 PM (4 वर्ष पहले)

शरद पवार ने कहा- ट्रेंड बता रहे हैं राजग बनाएगी बिहार में सरकार

Posted by :- Naveen Rai

बिहार चुनाव के नतीजों के रुझान को लेकर एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि ट्रेंड देखकर लगा रहा है कि राजग बिहार में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने बताया कि बिहार में एनसीपी ने बिहार चुनाव पर ज्यादा ध्यान इसलिए नहीं दिया क्योंकि हमें लगा कि यहां एक युवा नेतृत्व का उभार हो रहा है. हम इसमें रुकावट नहीं डालना चाहते थे. इसलिए मैंने कहा वरिष्ठ नेताओं से चुनाव ना लड़ने की अपील की और युवा नेतृत्व को बिहार चुनाव में मौका देने पर जोर दिया.

Advertisement
5:04 PM (4 वर्ष पहले)

जनता को बीजेपी पर भरोसा: सीएम योगी

Posted by :- Anugrah Mishra

बिहार चुनाव के साथ अन्य राज्यों के उपचुनाव नतीजों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर एक फिर मुहर लगी है. उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार और संगठन मिलकर टीम भाव के साथ काम कर रहे हैं. कोरोना काल में पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है, इसके बावजूद सरकार और संगठन ने बेहतर काम किया है, उसका परिणाम नतीजों के रूप में सामने आया है. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह ही इस उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है और ऐसा ही प्रदर्शन अगले विधानसभा चुनाव में करेगी. 
 

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
 

 

3:05 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश के चेहरे पर लड़ा गया चुनाव: जेडीयू

Posted by :- Anugrah Mishra

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि कुछ लोग यहां जीतने के लिए राजनीति कर रहे थे तो कुछ लोग हराने के लिए सियासत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश का चेहरा उम्मीद और भरोसे का चेहरा है, उन्हीं के चेहरे पर यह चुनाव लड़ा गया था. चौधरी ने कहा कि जेडीयू की सीटें कम हों या ज्यादा हों लेकिन एनडीए की यह सीटें नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने के लिए आई हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नीतीश कुमार को हराने पर भी लगे हुए थे, जिसपर नतीजों के बाद मंथन किया जाएगा.

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

अभी तीन चौथाई काउंटिंग बाकी: पुनिया

Posted by :- Anugrah Mishra

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि अभी तीन चौथाई वोटों की गिनती होना बाकी है, इसलिए अभी के रुझानों को अंतिम नहीं माना जा सकता. कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी आंकड़ा किसी भी ओर जा सकता है. कांग्रेस संगठन के सवाल पर पुनिया ने कहा कि कई राज्यों में हमारी सरकार है तो हमारा क्या वहां संगठन नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मजबूत है और कई जगह गठबंधन होने पर हमारे उम्मीदवार नहीं होते हैं. 
 

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

ईवीएम पर कोई सवाल नहीं: कांग्रेस

Posted by :- Anugrah Mishra

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने रुझानों पर कहा कि अभी सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि अभी तक ज्यादातर शहरी इलाकों में वोटों की गिनती हुई है ग्रामीण इलाके की मतगणना में नतीजे महागठबंधन के पक्ष में होंगे. उदित राज के ईवीएम वाले बयान पर रागिनी ने कहा कि हमने मशीन पर सवाल नहीं उठाए और किसी की व्यक्तिगत टिप्पणी को दरकिनार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीतेंगे और ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है. 

Advertisement
11:52 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra

 

11:44 AM (4 वर्ष पहले)

NDA को 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी: जेडीयू

Posted by :- Anugrah Mishra

जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने रुझानों पर कहा कि एनडीए का नंबर अभी और बढ़ सकता है और हम 150 सीटें तक जीत सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बन रहे हैं और यह पत्थर की लकीर है. अजय ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त और साफ सरकार देने का वादे किया है और जनता को हम पर भरोसा है. 

11:31 AM (4 वर्ष पहले)

महागठबंधन की सरकार बनेगी: RJD

Posted by :- Anugrah Mishra

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रुझानों पर कहा कि अभी मुकाबला एकतरफा नहीं हुआ है और महागठबंधन फिर बढ़त बनाएगा. उन्होंने कहा कि हम अब भी रेस में हैं और हमें अपनी जीत का पूरा विश्वास है. तिवारी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और हम अब भी इस बयान पर कायम हैं. बता दें कि रुझानों में अब एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है और महागठबंधन 100 के हेर-फेर में है.

10:53 AM (4 वर्ष पहले)

तेजस्वी नेता के तौर पर उभरे: बीजेपी प्रवक्ता

Posted by :- Anugrah Mishra

 

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

जंगलराज लोगों को याद रहा है: संबित

Posted by :- Anugrah Mishra

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने रुझानों पर कहा कि 15 साल के बाद सत्ता विरोधी लहर तो रहती है फिर भी ऐसे नतीजे होना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल बड़ा अंतर दिखा रहे थे लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. संबित ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, एक-दो घंटे में स्थिति और साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसे लोगों को ब्रिटिश राज याद रहा था, वैसे ही जंगलराज भी याद रहा है और ऐसा रुझानों से लगता है.

Advertisement
10:28 AM (4 वर्ष पहले)

मुश्किल था इस बार का चुनाव: केसी त्यागी

Posted by :- Anugrah Mishra

बिहार के शुरुआती रुझानों पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस चुनाव में लोजपा ने लगातार नीतीश कुमार की छवि खराब करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि चुनाव पर कोरोना का असर भी पड़ा है. इस बार का चुनाव काफी मुश्किल था क्योंकि प्रवासी मजदूरों के मुद्दे का भी असर हुआ है. 

10:24 AM (4 वर्ष पहले)

महागठबंधन की सरकार बनना तय: कांग्रेस

Posted by :- Anugrah Mishra

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे गठबंधन को साफ बहुमत मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी शुरुआती रुझान हैं और 7-8 राउंड के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. अखिलेश सिंह ने कहा कि कम से कम आधे राउंड की मतगणना के बाद ही स्थिति साफ होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है.

10:01 AM (4 वर्ष पहले)

नतीजों के दौरान क्या कर रहे हैं लालू?

Posted by :- Anugrah Mishra
9:46 AM (4 वर्ष पहले)

हम ईमानदारी से चुनाव लड़े: शाहनवाज हुसैन

Posted by :- Anugrah Mishra

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा है और हमें बेहतर परिणाम की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू जुड़वा भाई हैं क्योंकि बराबर सीटों पर हम चुनाव लड़े हैं. एनडीए गठबंधन ने ईमानदारी से चुनाव लड़ा है और नतीजे हमारे पक्ष में होंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए आसानी से हार मानने वाला नहीं है. बता दें रुझानों में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है जबकि एनडीए काफी पीछे है.
 

9:06 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्र सरकार बिहार की सेवा करती रहेगी: बीजेपी

Posted by :- Anugrah Mishra

बिहार के शुरुआती रुझानों पर बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि नतीजे कुछ भी आएं केंद्र सरकार बिहार के साथ वैसा ही बर्ताव करती रहेगी जैसा पहले किया है. बिहार की जनता की सेवा के लिए केंद्र सरकार पहले की तरह ही काम करती रहेगी. रुझानों पर जेडीयू के अभिषेक झा ने कहा कि हमें अपने वोटरों पर भरोसा है और वक्त से साथ हमारे आंकड़े और ऊपर जाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश के जीवन की पारदर्शिता ही उनकी पूंजी है.

Advertisement
Advertisement