बिहार में एनडीए की जीत पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'' बिहार में एनडीए की स्पष्ट जीत के बाद ख़ुशी के आँसू निकल गये.. अपने घर में स्थित माँ जगतजननी माँ विंध्य्वासिनी के सामने बैठ गया..माँ आपकी कृपा बनी रहे.. बिहार के महान मतदाता भाई बहनों का कोटिशः धन्यवाद .''
देवेंद्र फडणवीस ने बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ कर दिया कि वो विकास चाहती है जंगलराज नहीं. उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर मुहर लगाई है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा कि, बिहार में बीजेपी बिहार ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और जितने सीटें जीती, उसका प्रमाण 67% है. जो 2015 के चुनाव में 34% था. इसका पूरा श्रेय जाता है प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण अजेंडा को और हमारे सभी कठोर परिश्रमी कार्यकर्ताओं को. मैं टीम बीजेपी बिहार को ढेर सारी बधाई देता हूँ.
बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर शरद पवार ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे जो भी हों लेकिन यह तो साफ है कि बिहार में परिवर्तन हो रहा है. बिहार चुनाव तेजस्वी बनाम बीजेपी था. तेजस्वी अकेले थे और उनके खिलाफ सारे अनुभवी नेता एकजुट थे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में खुद प्रधानमंत्री मोदी काफी दिलचस्पी ले रहे थे. एक तरफ कम अनुभव वाले तेजस्वी थे तो दूसरी तरफ गुजरात के सीएम और फिर पीएम बने नरेंद्र मोदी. नीतीश कुमार भी दो तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं और केंद्र में भी मंत्रालय संभाला है. इनके सामने एक युवा था जो पहली बार चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में तेजस्वी को जितनी भी सीटेें मिले काफी हैं. यह युवा पीढ़ी के नेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
बिहार चुनाव के नतीजों के रुझान को लेकर एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि ट्रेंड देखकर लगा रहा है कि राजग बिहार में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने बताया कि बिहार में एनसीपी ने बिहार चुनाव पर ज्यादा ध्यान इसलिए नहीं दिया क्योंकि हमें लगा कि यहां एक युवा नेतृत्व का उभार हो रहा है. हम इसमें रुकावट नहीं डालना चाहते थे. इसलिए मैंने कहा वरिष्ठ नेताओं से चुनाव ना लड़ने की अपील की और युवा नेतृत्व को बिहार चुनाव में मौका देने पर जोर दिया.
बिहार चुनाव के साथ अन्य राज्यों के उपचुनाव नतीजों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर एक फिर मुहर लगी है. उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार और संगठन मिलकर टीम भाव के साथ काम कर रहे हैं. कोरोना काल में पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है, इसके बावजूद सरकार और संगठन ने बेहतर काम किया है, उसका परिणाम नतीजों के रूप में सामने आया है. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह ही इस उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है और ऐसा ही प्रदर्शन अगले विधानसभा चुनाव में करेगी.
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि कुछ लोग यहां जीतने के लिए राजनीति कर रहे थे तो कुछ लोग हराने के लिए सियासत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश का चेहरा उम्मीद और भरोसे का चेहरा है, उन्हीं के चेहरे पर यह चुनाव लड़ा गया था. चौधरी ने कहा कि जेडीयू की सीटें कम हों या ज्यादा हों लेकिन एनडीए की यह सीटें नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने के लिए आई हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नीतीश कुमार को हराने पर भी लगे हुए थे, जिसपर नतीजों के बाद मंथन किया जाएगा.
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि अभी तीन चौथाई वोटों की गिनती होना बाकी है, इसलिए अभी के रुझानों को अंतिम नहीं माना जा सकता. कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी आंकड़ा किसी भी ओर जा सकता है. कांग्रेस संगठन के सवाल पर पुनिया ने कहा कि कई राज्यों में हमारी सरकार है तो हमारा क्या वहां संगठन नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मजबूत है और कई जगह गठबंधन होने पर हमारे उम्मीदवार नहीं होते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने रुझानों पर कहा कि अभी सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि अभी तक ज्यादातर शहरी इलाकों में वोटों की गिनती हुई है ग्रामीण इलाके की मतगणना में नतीजे महागठबंधन के पक्ष में होंगे. उदित राज के ईवीएम वाले बयान पर रागिनी ने कहा कि हमने मशीन पर सवाल नहीं उठाए और किसी की व्यक्तिगत टिप्पणी को दरकिनार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीतेंगे और ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है.
जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने रुझानों पर कहा कि एनडीए का नंबर अभी और बढ़ सकता है और हम 150 सीटें तक जीत सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बन रहे हैं और यह पत्थर की लकीर है. अजय ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त और साफ सरकार देने का वादे किया है और जनता को हम पर भरोसा है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रुझानों पर कहा कि अभी मुकाबला एकतरफा नहीं हुआ है और महागठबंधन फिर बढ़त बनाएगा. उन्होंने कहा कि हम अब भी रेस में हैं और हमें अपनी जीत का पूरा विश्वास है. तिवारी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और हम अब भी इस बयान पर कायम हैं. बता दें कि रुझानों में अब एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है और महागठबंधन 100 के हेर-फेर में है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने रुझानों पर कहा कि 15 साल के बाद सत्ता विरोधी लहर तो रहती है फिर भी ऐसे नतीजे होना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल बड़ा अंतर दिखा रहे थे लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. संबित ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, एक-दो घंटे में स्थिति और साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसे लोगों को ब्रिटिश राज याद रहा था, वैसे ही जंगलराज भी याद रहा है और ऐसा रुझानों से लगता है.
बिहार के शुरुआती रुझानों पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस चुनाव में लोजपा ने लगातार नीतीश कुमार की छवि खराब करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि चुनाव पर कोरोना का असर भी पड़ा है. इस बार का चुनाव काफी मुश्किल था क्योंकि प्रवासी मजदूरों के मुद्दे का भी असर हुआ है.
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे गठबंधन को साफ बहुमत मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी शुरुआती रुझान हैं और 7-8 राउंड के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. अखिलेश सिंह ने कहा कि कम से कम आधे राउंड की मतगणना के बाद ही स्थिति साफ होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है.
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा है और हमें बेहतर परिणाम की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू जुड़वा भाई हैं क्योंकि बराबर सीटों पर हम चुनाव लड़े हैं. एनडीए गठबंधन ने ईमानदारी से चुनाव लड़ा है और नतीजे हमारे पक्ष में होंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए आसानी से हार मानने वाला नहीं है. बता दें रुझानों में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है जबकि एनडीए काफी पीछे है.
बिहार के शुरुआती रुझानों पर बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि नतीजे कुछ भी आएं केंद्र सरकार बिहार के साथ वैसा ही बर्ताव करती रहेगी जैसा पहले किया है. बिहार की जनता की सेवा के लिए केंद्र सरकार पहले की तरह ही काम करती रहेगी. रुझानों पर जेडीयू के अभिषेक झा ने कहा कि हमें अपने वोटरों पर भरोसा है और वक्त से साथ हमारे आंकड़े और ऊपर जाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश के जीवन की पारदर्शिता ही उनकी पूंजी है.