बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर से पार्टी के लिए टेंशन का सबब बन रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप ने विधानसभा चुनाव में अपने 3 समर्थकों के लिए पार्टी से टिकट की मांग की है.
जिन नेताओं के लिए तेज प्रताप टिकट की पैरवी कर रहे हैं उनमें अंगेश सिंह (शिवहर), चंद्रप्रकाश ( जहानाबाद), और संदीप कर (काराकाट) शामिल हैं.
2019 लोकसभा चुनाव में भी तेज प्रताप ने अपने समर्थकों के लिए टिकट की मांग की थी. आरजेडी ने तेज प्रताप के इन समर्थकों को जब टिकट देने से मना कर दिया तो लालू के बड़े बेटे ने इन सबको निर्दलीय चुनाव लड़वाया था. इससे पार्टी के वोट कटे थे.
बताया जा रहा है तेज प्रताप खुद इस बार अपने महुआ सीट को छोड़कर समस्तीपुर जिले के हसनपुर सीट से चुनाव लड़ने के मूड में हैं.
इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या इस बार उनके खिलाफ महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं और ऐसे में वह अपनी सीट बदलना चाहते हैं.
अब ऐसे हालात में तेज प्रताप अपने छोटे भाई और पार्टी के कर्ताधर्ता तेजस्वी यादव के लिए टेंशन का सबब बन गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप के घर जाकर उनके साथ मुलाकात की और डिनर किया. हालांकि, इस बात को लेकर जानकारी नहीं है कि दोनों भाइयों के बीच तेज प्रताप की मांग को लेकर क्या निष्कर्ष निकला है.