scorecardresearch
 

नीतीश की EXIT का पोल साबित हुए बिहार के एग्जिट पोल, तेजस्वी को भारी बढ़त

बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बन सकती है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं और नीतीश कुमार की विदाई होती नजर आ रही है. बिहार में 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (फोटो- PTI)
तेजस्वी यादव (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल
  • इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने किया सर्वे
  • एग्जिट पोल में महागठबंधन को भारी बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार तेजस्वी यादव की आंधी चलती हुई दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, महागठबंधन बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं. जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है यानी नीतीश कुमार की सत्ता से विदाई होते दिख रही है.

Advertisement

एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार एनडीए सिर्फ 69 से 91 सीटों के बीच में सिमट सकती है. जबकि जदयू को सबसे अधिक नुकसान होता दिख रहा है. यानी नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए को चुनाव लड़ना भारी पड़ता दिख रहा है और नीतीश की सत्ता से विदाई होती दिख रही है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ये उनका अंतिम विधानसभा चुनाव हो सकता है. बता दें कि बिहार में 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाने हैं.

एग्जिट पोल के अनुसार किसे कितनी सीट?
•    महागठबंधन को 139 से 161 सीटें
•    एनडीए को 69 से 91 सीटें 
•    लोजपा को 3 से 5 सीटें 
•    GDSF को 3 से 5 सीटें
•    अन्य को 3 से 5 सीटें 

इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया का एग्जिट पोल

देखें: आजतक LIVE TV    

Advertisement

किस गठबंधन को कितना वोट प्रतिशत?
अगर बिहार में गठबंधन को मिलने वाले वोट प्रतिशत की बात करें तो महागठबंधन को बड़ी बढ़त मिल रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, चुनाव में एनडीए को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि महागठबंधन को 44 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इनके अलावा चिराग पासवान की लोजपा को 7 फीसदी, GDSF को 4 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

गठबंधन में किस पार्टी को कितनी सीटें?
बिहार चुनाव में इस बार राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, राजद को 94 से 106 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं भाजपा सिर्फ 38 से 50 सीटों पर सिमट सकती है.

एनडीए: 69-91 सीटें
BJP: 38-50
JDU: 26-34
VIP: 2-3
HAM: 3-4

महागठबंधन: 139-161 सीटें
RJD: 94-106
CONG: 29-35
CPI (ML): 12-16 
CPI: 2
CPI (M): 2 

आपको बता दें कि सिर्फ इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ही नहीं बल्कि अन्य एग्जिट पोल में भी महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. सी-वोटर के सर्वे के अनुसार, महागठबंधन को 120 और एनडीए को 116 सीटें मिल सकती हैं. जबकि टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल ने महागठबंधन को 180 और एनडीए को 55 सीटें दी हैं.

Advertisement

किसने कितनी सीटों पर लड़ा था चुनाव?
गौरतलब है कि इस बार बिहार में कई गठबंधन चुनावी मैदान में थे. एनडीए में जदयू ने 115 सीट, बीजेपी ने 110 सीट, वीआईपी ने 11 और HAM पार्टी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं महागठबंधन में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था. RJD के अलावा कांग्रेस 70, CPI (ML) 19, CPI 6 और CPI (M) 4 सीटों पर चुनावी मैदान में थीं.

ये भी पढ़ें: Bihar Exit Poll: विकास-बेरोजगारी-महंगाई ही रहे बिहार में जनता के लिए बड़े मुद्दे

बिहार में सबसे बड़ा फैक्टर बनकर उभरे तेजस्वी
बिहार में इस बार महागठबंधन ने तेजस्वी यादव की अगुवाई में चुनाव लड़ा. तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी पसंद बने और उनके नाम पर महागठबंधन की आंधी आती दिख रही है. तेजस्वी ने चुनाव प्रचार के दौरान 200 से अधिक सभाओं को संबोधित किया है. एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री की पसंद में भी तेजस्वी ने नीतीश कुमार को पछाड़ दिया था. 44 फीसदी लोगों की नजर में तेजस्वी CM पद की पहली पसंद बने, जबकि 35 फीसदी लोग ही नीतीश कुमार को फिर सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. 

नीतीश कुमार की विदाई तय ?
एग्जिट पोल की मानें तो इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है. नीतीश पिछले करीब डेढ़ दशक से बिहार की सत्ता पर राज कर रहे हैं, सिर्फ कुछ वक्त के लिए ही उन्होंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था. पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश ने एनडीए का साथ छोड़ राजद के साथ चुनाव लड़ा और सीएम बने, लेकिन फिर एनडीए में वापस आए. इस बार एनडीए ने नीतीश की अगुवाई में चुनाव लड़ा और एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार में इस बार कुल 3 चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीट, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल में कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया गया है. जबकि सर्वे का सैंपल साइज 63081 रहा.

 

Advertisement
Advertisement