बिहार में आज से चुनावी परीक्षा का आगाज हो गया है. पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. कई मंत्रियों और बड़े नेताओं के बेटे-बेटियों की साख भी दांव पर है. मंत्री और वरिष्ठ नेता भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच बिहार के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने भी वोट किया, साथ ही सियासी हलचल बढ़ाने वाला एक बयान भी दे दिया.
प्रेम कुमार से जब सवाल किया गया कि क्या चुनाव के बाद LJP के साथ सरकार बनाई जा सकती है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि पार्टी जो फैसला लेगी, उसका स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता बिहार का विकास है और पार्टी जो फैसला करेगी हम उसके साथ रहेंगे.
प्रेम कुमार बिहार में बीजेपी के बड़े नेता हैं. वो सात बार विधायक रह चुके हैं और आठवीं बार किस्मत आजमा रहे हैं. प्रेम कुमार का यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि जब से एलजेपी ने बीजेपी और जेडीयू से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है तब से ही बीजेपी की तरफ से ये कहा जा रहा है कि एलजेपी का एनडीए से कोई संबंध नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के तमाम नेता और मंत्री ये कहते रहे हैं कि चाहे बीजेपी की ज्यादा सीटें आ जाएं मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे.
बीजेपी-एलजेपी की बनेगी अगली सरकार: चिराग
दूसरी तरफ चिराग पासवान ने जेडीयू और नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर वो बीजेपी के साथ बिहार में अगली सरकार बनाने के दावे लगातार कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, चिराग पासवान ने उन सीटों पर अपनी पार्टी एलजीपे के उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जहां बीजेपी लड़ रही है. साथ ही वो सार्वजिनक तौर पर ये अपील भी कर चुके हैं कि जहां एलजेपी का उम्मीदवार न हो, वहां बीजेपी को वोट दिया जाए.
सुनें कृषि मंत्री प्रेम कुमार का पूरा बयान
चिराग पासवान और बीजेपी के बीच पर्दे के पीछे खिचड़ी पकने के आरोप महागठबंधन की तरफ से भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को पहले चरण के मतदान के दिन साफ तौर पर एलजेपी के साथ जाने के लिए मना करने के बजाय ये कहना है कि जो पार्टी फैसला लेगा उसका स्वागत किया जाएगा, सियासी हलचल को हवा देने वाला है.