scorecardresearch
 

निर्मली विधानसभा: क्या तीसरी बार भी जेडीयू को हासिल होगी जीत?

निर्मली विधानसभा से जेडीयू नेता अनिरुद्ध प्रसाद यादव विधायक हैं. 2015 के चुनाव में इन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राम कुमार राय को हराया था. इस चुनाव में कुल इस चुनाव में कुल 14 लोग मैदान में उतरे थे लेकिन 12 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निर्मली के विधायक हैं अनिरुद्ध प्रसाद यादव
  • दो बार से लगातार निर्मली से जीत रहे चुनाव
  • जेडीयू का गढ़ बन गई है निर्मली विधानसभा सीट

बिहार की 243 विधानसभाओं में से एक सुपौल विधानसभा का सीट क्रमांक 41 है. यह सीट सुपौली जिले का हिस्सा है. इसका लोकसभा क्षेत्र भी सुपौल ही है. जनता दल यूनाइटेड के दिग्गज नेता अनिरुद्ध प्रसाद यादव निर्मली से विधायक हैं.  

Advertisement

57 साल तक चुनावी परिधि से बाहर रहने वाली विधानसभा में 2008 में जब दोबारा परिसीमन हुआ, तब जाकर 2010 में फिर से चुनाव होने लगे.  सुपौल जिले में कुल 5 विधानसभाएं आती हैं. सुपौल, पिपरा, निर्मली, छातापुर और त्रिवेणीगंज.

2015 का चुनाव

2015 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड भी महागठबंधन का हिस्सा थी. जाहिर तौर पर सामने एनडीए से लड़ाई थी. बीजेपी प्रत्याशी राम कुमार राय, अनिरुद्ध प्रसाद यादव के सामने थे. चुनाव में अनिरुद्ध प्रसाद जीते और राम कुमार राय हार गए. एक तरफ जहां जेडीयू को कुल 79,600 मत हासिल हुए वहीं दूसरी ओर बीजेपी को 55,649 वोट मिले. इस चुनाव में कुल 62 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. जीत का अंतर 23,951 का रहा. इस चुनाव में कुल 14 लोग मैदान में उतरे थे लेकिन 12 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई.

Advertisement

सीट का इतिहास

निर्मली विधानसभा में पहली बार वोटिंग 1951 में हुई. तब कांग्रेस पार्टी के कामता प्रसाद गुप्ता ने एसपी के विनायक प्रसाद यादव को हराया था. इसके बाद यह विधानसभा 2007 तक अस्तित्व में नहीं रही. 2008 में नए परिसीमन के बाद इसकी स्थिति फिर से बहाल की गई. 2010 में फिर चुनाव की शुरुआत हुई. जीत अनिरुद्ध प्रसाद यादव की ही हुई. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार गुप्ता को चुनावी समर में मात दी. अनिरुद्ध प्रसाद को कुल 70,150 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के विजय कुमार गुप्ता को 24,140 मत हासिल हुए थे.

सामाजिक ताना बाना

इस विधानसभा में कुल 2,46,003 वोटर हैं. विधानसभा में कुल 1,27,640 पुरुष और 1,18,361 महिलाएं हैं. सुपौल जिला, मिथिलांचल का हिस्सा रहा है. सुपौल जिले के बीच से कोशी नदी बहती है, जिससे हर साल बाढ़ में भीषण त्रासदी मचती है. लोगों का पलायन, रोजगार, शिक्षा, सड़कें और अस्पताल ही यहां का प्रमुख चुनावी मु्द्दा है.

विधायक के बारे में 

इस विधानसभा सीट से अनिरुद्ध प्रसाद यादव विधायक हैं. इनका जन्म सुपौल के थलहा में हुआ था. तारीख थी 20 मई और सन 1949. अनिरुद्ध प्रसाद यादव 1965 में छात्र आंदोलनों से जुड़े. छात्र आंदोलने के दौरान 47 दिनों की जेल हुई थी. 2005 से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं. सरकारी यात्रा पर एक बार भूटान जा चुके हैं.

Advertisement

किस-किसके के बीच है मुकाबला?

निर्मली विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. महागठबंधन से आरजेडी की ओर से यदुवंश कुमार यादव तो वहीं एनडीए की ओर से जेडूयी के दिग्गज नेता अनिरुद्ध प्रसाद यादव सामने हैं.

लोकजनशक्ति पार्टी से गौतम कुमार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से रामदेव शर्मा, लोक जनशक्ति पार्टी से गौतम कुमार, भारतीय चेतना पार्टी से कृष्णावतार सिंह, जनतांत्रिक विकास पार्टी से गोसाई मंडल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से अर्जुन प्रसाद मेहता, जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) से विजय कुमार यादव और प्लूरल्स पार्टी से धीरज कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.

 


62.82% लोगों ने किया वोट

निर्मली विधानसभा में 7 नवंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए थे. निर्मली सीट पर कुल 62.82% फीसदी लोगों ने वोट किया है. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement