scorecardresearch
 

नौकरी छोड़कर करने लगे पशुपालन, मोदी बोले- आपने इम्प्रेस कर दिया, भेजूंगा गुजरात

बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कई सौगातें दीं. मछली पालन योजना की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कई बिहार के लोगों से बात भी की और उनकी तारीफ की.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव से पहले पीएम मोदी की बिहार को सौगात
  • पशुपालन करने वाले लोगों से पीएम ने की बात

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कई योजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने बिहार में मछली पालन से जुड़ी योजनाओं और कई अन्य कृषि पालन की योजनाओं का आगाज किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई लोगों से बात भी की. इसी दौरान पीएम ने एक युवक से कहा कि आपका काम काफी शानदार है, ऐसे में वो उन्हें गुजरात भेजने की कोशिश करेंगे. 

Advertisement

बिहार के बरौनी के रहने वाले ब्रजेश कुमार से पीएम मोदी ने बात की, जिन्होंने CBSE में नौकरी छोड़कर पशुपालन का काम किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आपने कुछ मिनट की बात की और मुझे इम्प्रेस कर दिया. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वो सरकार की ओर से आपको गुजरात भेजने की व्यवस्था करेंगे ताकि आप कुछ नया सीख सकें.

पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार के लोगों से बात की और योजना के लाभार्थियों से चर्चा की. इस दौरान पूर्णिया की महिला ने पीएम को कहा कि उन्होंने शराबबंदी होने के बाद पशुओं का पालन करने का काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि आत्मनिर्भरता में महिलाओं को आगे बढ़ावा मिल सके.

इनके अलावा भी पीएम मोदी ने कई लोगों से बात की, जो कि पशुपालन और मछली पालन के जरिए अपने रोजगार को आगे बढ़ा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि खेती के साथ-साथ दूध उत्पादन, मछली पालन और अन्य योजनाओं के कारण ही किसानों की आय दोगुनी होगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री की ओर से कहा गया कि गंगा की सफाई के चलते अब पानी साफ होने लगा है, जिसके जरिए तलाब में भी साफ पानी होने से इसका लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार कोरोना के साथ-साथ बाढ़ का भी सामना कर रहा है. पीएम ने कहा कि कोरोना के कारण जो श्रमिक लौटे हैं उनमें से अधिकतर पशुपालन की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में उनकी मदद सरकार कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement