scorecardresearch
 

चुनावी मोड में आई नीतीश सरकार, मंत्री बोले- होगा 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

बिहार की नीतीश सरकार ने आगामी चुनाव के मद्देनजर अपने लंबित कामों को तेजी से निपटाना शुरू कर दिया है. नीतीश कैबिनेट में मंत्री नंद किशोर यादव ने आजतक से हुई विशेष बातचीत में इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में करीब 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हो सकता है.

Advertisement
X
बिहार के पीडब्ल्यूडी मंत्री नंद किशोर यादव (फाइल फोटो)
बिहार के पीडब्ल्यूडी मंत्री नंद किशोर यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में इस महीने जारी हो सकती है चुनाव की अधिसूचना
  • चुनाव आयोग की घोषणा से पहले हो रहे हैं कई शिलान्यास
  • नंद किशोर बोले- सितंबर के तीसरे हफ्ते में हो सकती है घोषणा

बिहार में इस महीने विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी हो सकती है. चुनाव आयोग ने कोरोना काल में ही चुनाव कराने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है. अब इंतजार बस चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों की घोषणा का है. राजनीतिक पार्टियां भी अपनी-अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर चुकी हैं.

Advertisement

बिहार की नीतीश सरकार ने भी चुनाव के मद्देनजर अपने लंबित कामों को तेजी से निपटाना शुरू कर दिया है. नीतीश कैबिनेट में मंत्री नंद किशोर यादव ने आजतक से हुई विशेष बातचीत में इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में करीब 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हो सकता है.

आजतक से हुई बातचीत में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले अभी कई परियोजनाओ की आधारशिला बिहार में रखी जाएगी. ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2015 के विधानसभा चुनाव में घोषित 1 लाख 25 करोड़ पैकेज का हिस्सा हैं, जिसे 72 परियोजनाओ में बांटा गया है. बहुत सी परियोजना पूरी हो गईं कुछ पर काम चल रहा है और कुछ पर काम शुरू होने वाला है.

Advertisement

अपनी बात को विस्तार देते हुए बीजेपी नेता एवं बिहार के पीडब्ल्यूडी मंत्री नंदर किशोर यादव ने आगे कहा कि माना जा रहा है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते तक लगभग 14 हजार करोड़ की परियोजना का शिलान्यास होगा उसके बाद ही चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है. इन परियोजनाओं में गंगा पर गांधी सेतु के समानांतर एक 6 लेन पुल का शिलान्यास भी होना है.

 

Advertisement
Advertisement