scorecardresearch
 

Bihar Election 2020: शेखपुरा से 13, बरबीघा से 12 प्रत्याशी मैदान में, दिलचस्प होगा मुकाबला

शेखपुरा जिले में नामांकन के अंतिम दिन गहमागहमी रही. शेखपुरा विधानसभा से 13 और बरबीघा विधानसभा से 12 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी दी है. बरबीघा विधानसभा के लिए एलजेपी से मधुकर कुमार ने नामांकन किया.

Advertisement
X
एलजेपी से मधुकर कुमार ने की दावेदारी.
एलजेपी से मधुकर कुमार ने की दावेदारी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलजेपी से मधुकर कुमार ने की दावेदारी
  • भाजपा के तीन पूर्व जिला अध्यक्ष भी मैदान में
  • नामांकन के अंतिम दिन रही गहमागहमी

शेखपुरा जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. शेखपुरा से 13 प्रत्याशियों ने आवेदन किया है, तो वहीं इस जिले की बरबीघा विधानसभा के लिए 12 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. नामांकन के अंतिम दिन एलजेपी ने भी अपना पत्ता खोल दिया. एलजेपी की ओर से मधुकर कुमार ने नामांकन किया है. 

Advertisement

शेखपुरा जिले में नामांकन के अंतिम दिन गहमागहमी रही. शेखपुरा विधानसभा से 13 और बरबीघा विधानसभा से 12 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी दी है. बरबीघा विधानसभा के लिए एलजेपी से मधुकर कुमार ने नामांकन किया. इस दौरान मधुकर के साथ एलजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह दिखाई दिए. वहीं बीजेपी के तीन पूर्व जिलाध्यक्ष दारो बिंद, राजेंद्र गुप्ता और अजय कुमार ने भी बरबीघा से नामांकन किया है.


शेखपुरा विधानसभा से 13 ये हैं उम्मीदवार 

1. जेडीयू -रणधीर कुमार सोनी
2. आरजेडी - विजय कुमार
3. एलजेपी -इमाम गजाली
4. निर्दलीय -रिंकू देवी
5. जन जन पार्टी - दिलीप कुमार
6. जन अधिकार पार्टी -अजय कुमार
7. निर्दलीय - राजेंद्र गुप्ता
8. निर्दलीय - दारो बिंद
9. निर्दलीय-  मुरारी कुमार
10. निर्दलीय- गौतम कुमार
11. रालोसपा - संकेत कुमार,
12. निर्दलीय -  सुबोध सिंह
13. प्लुरल पार्टी - संदीप कुमार

Advertisement


बरबीघा विधानसभा से 12

1. कांग्रेस-  गजानंद शाही
2. जेडीयू - सुदर्शन कुमार
3. एलजेपी -मधुकर कुमार
4. एनसीपी -अजय कुमार
5. निर्दलीय -नवीन कुमार
6. जन-जन पार्टी-गोपाल कुमार
7. आरएलएसपी-मृत्युंजय कुमार
8. निर्दलीय-डॉ राकेश  रंजन
9. निर्दलीय-दीपक शर्मा
10. निर्दलीय-आजम खान
11. निर्दलीय-अमरजीत कुमार
12 .निर्दलीय-राजेन्द्र प्रसाद

(इनपुट-अरुण साथी)

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement