बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट का सीट क्रमांक 44 है. यह सीट सुपौल जिले और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह आरक्षित सीट है. इस विधानसभा सीट से लगातार जनता दल यूनाइटेड का कब्जा बना हुआ है. वीणा भारती इस विधानसभा सीट से विधायक हैं.
सुपौल जिले में कुल 5 विधानसभाएं आती हैं. सुपौल, पिपरा, निर्मली, छातापुर और त्रिवेणीगंज. सुपौल पौराणिक रुप से ही मिथिलांचल का अभिन्न अंग रहा है. यहां से बहने वाली कोसी नदी ही बिहार की शोक कही जाती है. ज्यादातर हिस्से बाढ़ के दिनों में प्रभावित रहते हैं. हजारों लोगों को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ता है.
2015 का चुनाव
2015 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड की वीणा भारती ने लोक जनशक्ति पार्टी के अनंत कुमार भारती को हराया था. जेडीयू को कुल 89,869 वोट मिले थे, वहीं एलजेपी को 37,469 वोट. इस चुनाव में कुल 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 2 महिलाएं थीं. 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी. लगभग 60.45 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. जेडीयू ने रिकॉर्ड 52,400 मतों से जीत दर्ज की थी.
सीट का इतिहास
इस सीट पर पहली बार वोटिंग 1951 में हुई. तब कांग्रेस पार्टी के योगेश्वर झा ने लक्ष्मी सरदार को चुनाव में परास्त किया था. 62 में भी कांग्रेस पार्टी को ही जीत मिली थी. 2005, फिर 2009 में हुए उपचुनाव में, फिर 2010 के चुनाव में हर बार जेडीयू को ही जीत मिली. यह विधानसभा सीट जेडीयू के गढ़ के तौर पर उभरी है. किसी भी पार्टी को इस सीट से लगातार इतनी बार जीत नहीं मिली.
सामाजिक ताना बाना
इस विधानसभा सीट में कुल 2,39,006 वोटर्स हैं. इनमें 1,24,123 पुरुष और 1,14,880 महिलाएं हैं. शिक्षा, स्वाथ्य, रोजगार और पलायन यहां की मुख्य समस्याओं में से एक है.
विधायक के बारे में
वीणा भारती का जन्म सुपौल में 2 फरवरी 1970 को हुआ था. साल 1995 में इन्होंने राजनीति में एंट्री ली. 2015 में पहली बार विधायक चुनवी गईं. राजनीति और बागवानी में इनकी विशेष रुचि है.
किस-किसके के बीच है मुकाबला?
त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट पर इस बार एनडीए बनाम महागठबंधन का मुकाबला है. एनडीए की ओर से जेडीयू की वीणा भारती एक बार फिर चुनावी समर में हैं. उनके सामने आरजेडी प्रत्याशी संतोष कुमार हैं, जिनके चुनाव प्रचार में महागठबंधन ने टीम उतार दी है.
अन्य राजनीतिक पार्टियों में मजदूर किराएदार विकास पार्टी की ओर से सिकेंद्र पासवान, वंचित बहुजन अघाड़ी की ओर से रबिंद्र कुमार चौपाल, लोकप्रिय समाज पार्टी से शंकर कुमार सुमान, लोक जन शक्ति पार्टी से रेणुलता भारती, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(राष्ट्रीय) से जितेंद्र राम, जय महाभारत पार्टी से रंजन कुमार सरदार समेत कई निर्दलीय भी चुनाव लड़ रहे हैं.
61.35% लोगों ने किया वोट
त्रिवेणीगंज विधानसभा में 7 नवंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए थे. त्रिवेणीगंज सीट पर कुल 61.35% फीसदी लोगों ने वोट किया है. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.