बिहारशरीफ विधानसभा सीट बिहार के नालंदा जिले में आती है. ये नालंदा संसदीय क्षेत्र में आता है. बिहारशरीफ विधानसभा सीट 1967 में अस्तित्व में आई. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2015 के चुनाव में डॉ सुनील कुमार ने जेडीयू उम्मीदवार मोहम्मद अशगर को मात दी थी. उन्होंने 2 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
राजनीतिक पृष्टभूमि
बिहारशरीफ में विधानसभा का पहला चुनाव साल 1967 में हुआ. इस चुनाव में सीपीआई को जीत मिली थी. सीपीआई को 1969 के चुनाव में भी जीत मिली थी. इसके बाद 1972 के चुनाव में भारतीय जनसंघ सीपीआई पर जीत दर्ज करती है. और अगले ही चुनाव में सीपीआई फिर यहां पर वापसी करती है. 1980 में मिली जीत सीपीआई की यहां पर आखिरी जीत थी. बिहारशरीफ में पिछले चार चुनावों में डॉक्टर सुनील कुमार ने जीत हासिल की है.
2015 के चुनाव में सुनील कुमार ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. एक दिलचस्प बात है कि डॉक्टर सुनील इसके पहले 2010 में JDU के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन 2015 में जब नीतीश ने महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा तो वो BJP में शामिल हो गए और जीत भी हासिल की. यहां पर हुए अब तक के 13 चुनाव में जेडीयू को 3, बीजेपी को 1, सीपीआई को 4 बार जीत मिली है.
सामाजिक ताना-बाना
बिहारशरीफ बिहार के नालंदा जिले में आता है. यहां की विधानसभा सीट नालंदा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहारशरीफ की जनसंख्या 435814 है. कुल जनसंख्या में से 33.05% ग्रामीण और 66.95% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या से क्रमशः 14.47 और 0.02 है.
2015 का जनादेश
2015 के विधानसभा चुनाव में बिहारशरीफ में 348565 मतदाता थे. इसमें से 53.38 फीसदी पुरुष और 46.61 महिला वोटर्स थीं. बिहारशरीफ में 178387 लोगों ने वोटिंग की थी. यहां पर 51 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी के डॉ सुनील कुमार ने जेडीयू के मोहम्मद अशगर को मात दी थी. डॉ सुनील को 76201 (42.73 फीसदी) और मोहम्मद अशगर को 73861 (41.42 फीसदी) वोट मिले थे.
विधायक के बारे में
20 जनवरी 1957 को जन्मे डॉ सुनील कुमार की शैक्षणिक योग्यता एमबीबीएस है.उनका जन्म नालंदा में हुआ था. सुनील कुमार की पत्नी का नाम संगीता देवी है. सुनील कुमार ने 1995 में राजनीति में प्रवेश किया. 2005 का चुनाव जीतकर वह पहली बार विधानसभा पहुंचे.
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
बिहारशरीफ विधानसभा सीट पर 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां से बीजेपी के डॉ सुनील कुमार और आरजेडी के सुनील कुमार प्रत्याशी हैं.
कितनी हुई वोटिंग
बिहारशरीफ में दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई. बिहारशरीफ में 48.36 फीसदी मतदान हुआ. मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी.
ये भी पढ़ें