scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: VIP का सिंबल, BJP का कैंडिडेट, जीत के लिए रचा जा रहा है व्यूह

बीजेपी को आशंका है कि वीआईपी को सीटें देने से उनके उम्मीदवार के नाम पर वोट कहीं बिखर न जाएं, इसलिए बीजेपी ने वीआईपी को दी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने का मन बनाया है, हालांकि इन सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को सिंबल वीआईपी का ही दिया जाएगा.

Advertisement
X
बीजेपी ने मुकेश सहनी की वीआईपी को 11 सीटें दी है (फोटो- पीटीआई)
बीजेपी ने मुकेश सहनी की वीआईपी को 11 सीटें दी है (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी-वीआईपी के बीच 3 सीटों पर होगा प्रयोग
  • VIP का रहेगा सिंबल, कैंडिडेट होगा बीजेपी का
  • बीजेपी के खाते से 11 सीटें मिली है VIP को

बिहार चुनाव के जंग में जीत के लिए नई रणनीति बनाई जा रही है और नई व्यूह रचना हो रही है. बिहार में बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीटें विकासशील इंसान पार्टी को दी है. 

Advertisement

बीजेपी को आशंका है कि वीआईपी को सीटें देने से उनके उम्मीदवार के नाम पर वोट कहीं बिखर न जाए, इसलिए बीजेपी ने वीआईपी को दी गई कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने का मन बनाया है, हालांकि इन सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को सिंबल वीआईपी का ही दिया जाएगा. यानी कि बीजेपी के कैंडिडेट वीआईपी के चुनाव चिह्न पर इलेक्शन लड़ेंगे.

माना जा रहा है कि 11 में से कम से कम 3 सीटों पर इस प्रयोग को आजमाया जाएगा. दरअसल एनडीए में बीजेपी को 121 सीटें मिली हैं, इसमें से बीजेपी ने 11 सीटें वीआईपी को दे दी हैं. अब बीजेपी बिहार में 110 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल एक-एक सीटों के समीकरण पर विचार कर रहे हैं. बीजेपी और वीआईपी बिहार में पहली बार एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी को लगता है कि वीआईपी को दिए गए सीटों में वोटों का बिखराव हो सकता है. 

Advertisement

इसीलिए बीजेपी ने तीन सीटों पर वीआईपी के सिंबल पर अपने उम्मीदवारों को उतारने का मन बनाया है. बीजेपी को उम्मीद है कि इससे उसे बीजेपी के समर्थकों का वोट तो मिलेगा ही साथ ही वीआईपी के सिंबल के नाम पर वीआईपी के समर्थकों का भी मत मिलेगा. 

बीजेपी ने वीआईपी को बिहार की जिन 11 सीटें देने की घोषणा की है, वो सीटें इस तरह हैं...

1. ब्रह्मपुर
2. बोचहा
3. गौरा बोराम
4. सिमरी बख्तियारपुर
5. सुगौली
6. मधुबनी
7. केवटी
8. साहेबगंज
9. बलरामपुर
10. अली नगर
11. बनियापुर

हालांकि किन तीन सीटों पर बीजेपी और वीआईपी यह प्रयोग करेगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. 

Advertisement
Advertisement