बिहार की जुमई विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. प्रथम चरण को लेकर नामांकन प्रक्रिया 8 अक्टूबर को समाप्त हो रही है. नामांकन की अंतिम तारीख से ठीक एक दिन पहले जमुई मुख्यालय में काफी गहमागहमी रही. जमुई राजनीति के कई दिग्गज नेता विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से अपना-अपना नामांकन करने पहुंचे.
आरजेडी से विजय प्रकाश ने किया नामांकन
एनडीए और महागठबंधन द्वारा जमुई जिला की चार विधानसभा क्षेत्रों से अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. जमुई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रुप में गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर श्रेयसी सिंह, तो आरजेडी से जमुई के वर्तमान विधायक विजय प्रकाश ने नामांकन किया. वहीं जमुई से बीजेपी के पूर्व विधायक अजय प्रताप ने आरएलएसपी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है.
झाझा विधानसभा से ये प्रत्याशी मैदान में
वहीं जुमई की झाझा विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी पूर्व मंत्री व जेडीयू के जिलाध्यक्ष दामोदर रावत ने नामांकन दाखिल किया. वहीं आरजेडी से राजेन्द्र यादव ने भी अपना नामांकन का पर्चा आज ही दाखिल किया. वहीं इस विधानसभा से बीजेपी के वर्तमान विधायक डॉ रवीन्द्र यादव का टिकट कटने के बाद उनकी एलजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में आने की उम्मीद है. बताया गया है कि डॉ रवीन्द्र यादव 8 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.
चकाई से निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन
वहीं जमुई जिले की हॉट सीट कही जाने वाली चकाई विधानसभा से जेडीयू के बागी व चकाई से पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. बताया गया है कि जेडीयू प्रत्याशी संजय प्रसाद 8 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.