scorecardresearch
 

Samastipur: BJP नेता को कार्यकर्ता ने दिया चकमा, असली नेता के नाम पर ले लिया टिकट

समस्तीपुर जिले में रोसड़ा सीट एनडीए गठबंधन में बीजेपी के खाते में गई थी. वहां से वीरेन्द्र कुमार पासवान का नाम उम्मीदवार के रूप में सूची में जारी किया गया था. सूची सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक अजीबोगरीब वाकया हुआ.

Advertisement
X
बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार पासवान
बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार पासवान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोसड़ा सीट एनडीए गठबंधन में बीजेपी के खाते में गई
  • जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार पासवान को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया
  • असली वीरेंद्र कुमार की जगह नकली वीरेंद्र कुमार ने टिकट ले लिया

राजनीति में कभी-कभी कार्यकर्ता भी नेताओं को चकमा दे देते हैं. ऐसा ही दिलचस्प मामला लोगों को बिहार के रोसड़ा विधासनसभा में देखने को मिला. जहां एक जैसे नाम होने के कारण असली उम्मीदवार की जगह किसी कार्यकर्ता ने ही उनके नाम से टिकट ले लिया और नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय भी पहुंच गया.

Advertisement

समस्तीपुर जिले में रोसड़ा सीट एनडीए गठबंधन में बीजेपी के खाते में गई थी. वहां से वीरेन्द्र कुमार पासवान का नाम उम्मीदवार के रूप में सूची में जारी किया गया था. सूची सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. 

बीजेपी के कार्यकर्त्ता अपने ही नेता को चकमा दे गए. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उम्मीदवारों की लाइन लगी हुई थी. सूची में वीरेन्द्र कुमार पासवान नाम देख कर दरभंगा निवासी वीरेन्द्र पासवान ने वीरेंद्र कुमार पासवान बता कर रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र का पार्टी सिंबल ले लिया. उसमें अपना नाम, पिता का नाम भर लिया और सिंबल लेकर नामांकन करने समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय पहुंच गए.

ये हैं दरभंगा के वीरेंद्र पासवान जो सिंबल लेकर नामांकन कार्यालय चले गए थे, बाद में पकड़ाए.
ये है दरभंगा के वीरेंद्र पासवान. जो असली प्रत्याशी का सिंबल लेकर भागे थे.

बता दें कि समस्तीपुर बीजेपी जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार पासवान को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है. जब ये लोग सोमवार को पटना स्थित पार्टी कार्यकाल पहुंचे तो उन्हें जानकारी दी गई कि सिंबल तो वीरेन्द्र कुमार पासवान ले गए हैं. ये बात सुनते ही बीजेपी नेताओं के होश उड़ गए कि वीरेंद्र कुमार पासवान तो हमारे साथ हैं फिर कौन टिकट ले गया. 

Advertisement

जब इसकी जांच शुरू हुई काफी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय भेजा गया तब मामले का खुलासा हुआ कि दरभंगा के रहने वाले वीरेंद्र पासवान चकमा देकर बीजेपी पार्टी का सिंबल ले आए हैं. इसकी सूचना प्रदेश कार्यालय को दी गई. तब पहले जारी किए गए सिंबल को रद्द करते हुए असली वीरेन्द्र कुमार पासवान के नाम से नया सिंबल जारी किया गया. 

अब समस्तीपुर बीजेपी के कार्यकर्त्ता सोशल मीडिया पर असली प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार पासवान और नकली प्रत्याशी वीरेंद्र पासवान के बारे में जिक्र करते हुए गुमराह होने से बचने की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement