तीन चरण में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है, उम्मीदवार चयन की बात तो दूर अभी तक सत्ताधारी गठबंधन की ओर से सीट बंटवारे का भी ऐलान नहीं किया गया है.
बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई. नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. पीएम मोदी के साथ ही बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, शाहनवाज हुसैन, देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव ने भी उम्मीदवारों के चयन पर माथापच्ची की.
इस बैठक में जिन सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है, उन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि भाजपा सीईसी की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब एनडीए को तगड़ा झटका लगा है. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बिहार के चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की सीटों के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.