scorecardresearch
 

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, मोदी, शाह और नड्डा हुए शामिल

बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी अभी तक सभी उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं कर पाई है. ऐसे में एक बार फिर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इससे पहले बीजेपी पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की कुल दो लिस्ट जारी कर चुकी है.

Advertisement
X
दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय में चल रही है बैठक
दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय में चल रही है बैठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल
  • बिहार चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है
  • उम्मीदवारों की कुल दो लिस्ट जारी कर चुकी है बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. 

Advertisement

बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी अभी तक सभी उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं कर पाई है. ऐसे में एक बार फिर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इससे पहले बीजेपी पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की कुल दो लिस्ट जारी कर चुकी है.

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं. शुक्रवार से इन सीटों के लिए नामांकन शुरू हो गया है. 16 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है. दूसरे चरण की सीटों के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होगी. 

बता दें कि एनडीए में जदयू को 122, बीजेपी को 121 सीट मिली हैं. इनमें से जदयू ने अपने खाते से हम पार्टी को 7 सीटें दी हैं, जबकि अब बीजेपी ने VIP को 11 सीटें दी हैं. 2015 को छोड़कर पिछले डेढ़ दशक में बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा है, लेकिन यह पहली बार है जब सीट शेयरिंग में बीजेपी को बिहार में जेडीयू से ज्यादा विधानसभा सीटें मिली हैं जबकि इससे पहले तक नीतीश कुमार की पार्टी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा करती थी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement