बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों के नेता वोटरों को लुभाने के लिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता और एनडीए के स्टार प्रचारक सम्राट चौधरी वैशाली के पातेपुर में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुए. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू के माई (M-Y) समीकरण के सामने एनडीए का बाप समीकरण है.
सम्राट चौधरी पातेपुर के बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे. उनके साथ नित्यानंद राय भी सभा में मौजूद थे. इसी दौरान सम्राट चौधरी की जब बारी आई तो उन्होंने महागठबंधन के माई समीकरण के जवाब में एनडीए के समीकरण को बाप वाला समीकरण बता दिया. माई से तात्पर्य मुस्लिम और यादव माना जाता है तो इस बाप वाले समीकरण को लेकर सम्राट चौधरी ने बेतुका तर्क दिया कि बाप मतलब बैकवर्ड और फॉरवर्ड.
चुनाव में जुमलेबाजी और चुनावी दांवपेचों से विरोधियों को चित करने का खेल कोई नया नहीं है. लेकिन ऐसे में अक्सर नेता भाषाओं की मर्यादा को भूलने लगते हैं. कुछ ऐसी ही गलती सम्राट चौधरी की भी दिखी जहां सम्राट चौधरी चुनावी भाषा की मर्यादा तोड़ते दिखे.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेताओं की चुनावी सभा के दौरान जुबान फिसली हो. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी आरजेडी को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद उनकी खूब फजीहत हुई थी. नित्यानंद राय ने वैशाली में कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में आतंकियों का आशियाना बन जाएगा. नित्यानंत राय के बयान पर आरजेडी ने पलटवार करते हुए कहा था कि गृह युद्ध जैसे हालात पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
(इनपुट-संदीप आनंद)
ये भी पढ़ें: