बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही बयानबाजी भी तेज हो गई है. पार्टियां चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दावा है कि NDA 220 सीटों पर जीत हासिल करेगी. बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि बिहार का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा और NDA 220 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चुनाव का ऐलान हो चुका है. बिहार के लोगों को नीतीश कुमार और NDA पर भरोसा है. कोरोना काल में राज्य और केंद्र सरकार ने जो काम किया वह जनता के बीच है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग बिना रजिस्ट्री के टिकट नहीं देते थे वो आज 10 लाख रोजगार दे रहे हैं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमने 15 साल में जो काम किया उसपर वोट मांग रहे हैं. पटना में एम्स बना, 4 लाख शिक्षकों की बहाली हुई, नर्सिंग कॉलेज खुला. हमने हर क्षेत्र में काम किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव में जाएंगे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारा गठबंधन अच्छा है. NDA में कोई फूट नहीं है. बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी और जीतनराम मांझी की पार्टी साथ है. जल्द ही सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा.
एक ओर जहां, शाहनवाज हुसैन कह रहे हैं कि NDA में सब ठीक है तो वहीं एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद ने कुछ देर पहले ही कहा कि पार्टी की ओर से चिराग पासवान ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, इसमें कोई शक नहीं है. एलजेपी ने एनडीए के सामने विधानसभा चुनाव के लिए 42 सीटों की मांग रखी है, लेकिन अभी बीजेपी-जेडीयू की ओर से कुछ फाइनल नहीं हुआ है.