बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि उनकी आमदनी अठन्नी है परन्तु उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से 4 करोड़ का ऋण दिया है.
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटना में कहा कि तेजस्वी यादव ने नामांकन में जो सम्पति का ब्यौरा दिया है वो गलत है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बताया है कि उन्होंने किसी कंपनी को 4 करोड़ 10 लाख रुपया कर्ज दिया है. वो बताएं कि किसको ऋण दिया है और इतने पैसे उनके पास आए कहां से?
तेजस्वी भी जाएंगे जेल
सुशील मोदी ने कहा कि जिस प्रकार लालू यादव इस उम्र में जेल में है उसी प्रकार से तेजश्वी को भी `IRCTC मामले में आज ना कल जेल जाना तय है. 2015 के नामांकन में उन्होंने एफिडेविट में दिया था कि 1 करोड़ 7 लाख रुपया लोन किसी भारतीय कंपनी को दिया है, फिर 5 साल में उनके पास कहां से इतने पैसे आए हैं.
'गिफ्ट की संपत्ति को खरीद बता रहे हैं तेजस्वी'
बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव रघुनाथ झा और कान्ति सिंह से टिकट और मंत्री पद के बदले में गिफ्ट की हुई सम्पति को खरीद की सम्पति बता रहे हैं, जबकि मेरे पास डॉक्यूमेंट्स है जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है की वो दोनों सम्पति गिफ्ट की है, फिर आज कैसे वो इसे खरीदने की बात कर रहे हैं, आखिर वो बताएं कि 31 वर्ष की उम्र में तेजस्वी यादव के पास 52 और तेज प्रताप के पास 28 से ज्यादा सम्पति कहां से आई है. जबकि इनके पास कोई पुश्तैनी जायदाद नहीं थी.
न पुश्तैनी जायदाद, न नौकरी
आरजेडी नेताओं पर हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि दोनों ने नौवीं तक मुश्किल से पढाई की है. क्रिकेट में भी विफल रहे हैं, ना कोई नौकरी की है फिर उनके पास इतने पैसे कहां से आए.
सुशील मोदी ने कहा कि जब आयकर विभाग तेजस्वी यादव द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच करेगा तो उन्हें जबाब देना होगा कि पांच साल में उनके पास इतनी सम्पति कहां से आई है.