बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. वहीं नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
रवि किशन ने भोजपुरी अंदाज में नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश बाबुआ के बहार बा हो, वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिंदगी झंड बा हो कौने बात का घमंड बा हो. रवि किशन ने चिराग पासवान को नसीहत दी है कि वह अपने बयान पर नीतीश कुमार से माफी मांगे.
उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार पर एक भी दाग नहीं है. क्या उन्होंने बिहार में शराब बंद कराया इसलिए उनको जेल भेजेंगे. नीतीश कुमार ने राज्य के मां बेटियों की इज्जत बचाने का काम किया है. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति इतनी ओछी होगी उन्हें नहीं पता था. नीतीश कुमार का बिहार में बहुत सम्मान है.
तेजस्वी यादव द्वारा बीजेपी को प्याज का माला भेंट किए जाने पर रवि किशन ने कहा कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा वैसे-वैसे लोग पेड़ पर उल्टा लटक जाएंगे. रवि किशन ने कहा तेजस्वी यादव की सभा में जो भीड़ है. वह हुड़दंग लोगों की है, लोग समझ रहे हैं कि अगर तेजस्वी की सरकार आ गई तो पहले जैसे हालात हो जाएंगे. मां, बहन और बेटी शाम 6 बजे के बाद घर से नहीं निकल पाएंगे. डॉक्टर किडनैप हो जाएंगे. हर जगह गोली चलेगी. बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे. बिहार के लोगों को ऐसी सरकार नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें