scorecardresearch
 

Gaya: मालूम है कि मनोजवा काहे ला आइल बा... अलग अंदाज में मनोज तिवारी ने की चुनावी सभा

मनोज तिवारी ने भोजपुरी गाना के माध्यम से लोगों को बिहार के विकास के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की है. सभा में उन्होंने भोजपुरी अंदाज में कहा कि सबके मालूम है कि मनोजवा काहे ला आइल बा. उन्होंने कहा कि बिहार की बेटी अब सायकिल भी चलाती है सब नीतीश कुमार ने किया है. अब जरूरत है बिहार आगे कैसे बढ़े.

Advertisement
X
मनोज तिवारी ने की चुनावी सभा.
मनोज तिवारी ने की चुनावी सभा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जो बिहार का नाम डुबा रहा है उसे हटाओ-मनोज तिवारी
  • मनोज तिवारी बोले-बीजेपी जो कहती है वही करती है
  • मनोज तिवारी ने विकास के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की

गया के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजीव नंदन दांगी के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की. मंच पर वे बड़े-बड़े वादे करते नजर आए वहीं वोटरों को लुभाने के लिए उन्होंने भोजपुरी गीत भी गया.

Advertisement

मनोज तिवारी ने भोजपुरी गाना के माध्यम से लोगों को बिहार के विकास के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की है. सभा में उन्होंने भोजपुरी अंदाज में कहा कि सबके मालूम है कि मनोजवा काहे ला आइल बा. उन्होंने कहा कि बिहार की बेटी अब सायकिल भी चलाती है सब नीतीश कुमार ने किया है. अब जरूरत है बिहार आगे कैसे बढ़े.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा जो बिहार का नाम डुबा रहा है उसे हटाओ, बीजेपी जो कहती है वही करती है. राम मंदिर बनाने, धारा 370 हटाने की बात कही तो पूरा किया. आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए एनडीए गठबन्धन को वोट दीजिये. 19 लाख लोगों को नौकरी रोजगार दिया जाएगा. कोरोना की दवाई आ रही है.

डेढ़ 2 महीने में बिहार के सभी लोगो को निःशुल्क वैक्सीन देंगे. युवाओं को बताया कि जिसमें गाना एक्टिंग करने की क्षमता है तो उन्हें मौका देंगे. वहीं निवर्तमान विधायक और बीजेपी प्रत्याशी राजीव नंदन दांगी ने मंच से ही जनता से मांगी माफी. उन्होंने कहा कि अनुभव की कमी थी, गलती हुई है.

Advertisement

पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि इन टुकड़े टुकड़े गैंग वालों से बिहार को बचाना है. सुशांत सिंह राजपूत पर महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेवारी बनती है. लेकिन नीतीश कुमार ने यह दिखा दिया कि न्याय मिलना चाहिए. बिहार पुलिस खड़ा होती है. यह कांग्रेस आरजेडी  और टुकड़े गैंग है इन देशद्रोहियों को समझाना होगा. (इनपुट-पंकज कुमार)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement