बिहार के छपरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान बीजेपी सांसद ने चिराग पासवान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान हैं, तो लंका को जलाएं, अयोध्या को जलाने की बात न करें.
छपरा के हवाई अड्डा मैदान पर एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. इससे पूर्व आज महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे.
इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि ये रैली बेहद महत्वपूर्ण है. करीब 25 हजार लोगों की भीड़ यहां जुटेगी. इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. जनसभा में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जायेगा.
देखें: आजतक LIVE TV
बीजेपी सासंद ने कहा कि पीएम मोदी के आने से प्रमंडल की 24 सीटों पर गहरा असर पड़ेगा. जहां बीजेपी के प्रत्याशी हैं, वहां कमल खिलेगा, जहां जेडीयू के प्रत्याशी हैं, वहां तीर चलेगा और जहां वीआईपी के प्रत्याशी हैं, वहां नाव के चिन्ह से चुनावी भवसागर पार होगा.
वहीं, पीएम मोदी की जनसभा में भीड़ को रोकने के लिए 350 एलईडी की व्यवस्था भी पूरे प्रमंडल में की गई है. चिराग पासवान द्वारा नीतीश कुमार पर दिये जा रहे बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के हनुमान हैं, तो लंका को जलाएं, अयोध्या को जलाने की बात न करें.
ये भी पढ़ें