scorecardresearch
 

नड्डा का RJD पर हमला, बोले- लूट ऑर्डर से चलने वाला बिहार अब लॉ एंड ऑर्डर से चल रहा है

जेपी नड्डा ने कहा कि लोग नारा लगाते थे, एक देश में दो निशान, दो संविधान नहीं चलेंगे. पीएम ने दृढ़ नेतृत्व दिया और आर्टिकल 370 को खत्म किया, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे ऐतिहासिक कार्य भी उनके ही जिम्मे थे.

Advertisement
X
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार जोरों पर है
  • नड्डा ने औरंगाबाद-काराकाट में की जनसभा
  • जनसभा में आर्टिकल-370 का किया जिक्र

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार जोरों पर है. गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने औरंगाबाद और काराकाट में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी के कुशासन से मुक्ति दिलाने का काम एनडीए सरकार ने किया है.

Advertisement

नड्डा ने कहा कि पहले लूट ऑर्डर से चलने वाला राज्य अब लॉ एंड ऑर्डर पर चल रहा है. मैं आप लोगों को ये सब इसलिए बता रहा हूं कि ‘बेटे’ को भी ये पता होना चाहिए कि उनके पिता ने कैसे राज किया था.

उन्होंने कहा कि लोग नारा लगाते थे, एक देश में दो निशान, दो संविधान नहीं चलेंगे. पीएम ने दृढ़ नेतृत्व दिया और आर्टिकल 370 को खत्म किया, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे ऐतिहासिक कार्य भी उनके ही जिम्मे थे.

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये की घोषणा 2015 में की थी. एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये तो खर्च किए ही गए हैं, साथ ही पीएम ने 40 हजार करोड़ रुपये और भी बिहार के विकास के लिए दिए हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वोटबैंक की राजनीति को पीएम ने खत्म किया

उन्होंने कहा कि 2014 के पहले देश में चुनाव होते थे, तो हम क्या करते थे? जात के आधार पर, मजहब के आधार पर वोटबैंक की राजनीति हमारी संस्कृति बनी थी. पीएम मोदी के आने के बाद यह खत्म हुआ. पीएम ने संस्कृति बदल दी है. मैं लेखा-जोखा लेकर आया हूं. हम क्या करेंगे, ये नहीं बताने आया हूं, हमने क्या किया है, ये बताने आया हूं.

गया की रैली में क्या बोले थे नड्डा?

गया रैली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा था कि बिहार में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं. इस विकास को चलायमान रखना हमारी जिम्मेदारी है. देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है, आवश्यकता इस बात की है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथ में सुरक्षित हो. हम सब मिलकर बिहार में NDA की सरकार बनाएंगे.

(रिपोर्ट- पंकज कुमार)

Advertisement
Advertisement