scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: जेपी नड्डा बोले-चिराग से कोई गुप्त समझौता नहीं, हम जो बोलते हैं, वो करते हैं

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 अक्टूबर 2020, 10:45 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की साख दांव पर है. क्या बीजेपी एक बार फिर नीतीश कुमार के साथ मिलकर सत्ता पर काबिज हो पाएगी. ये चुनाव बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए भी बड़ा टेस्ट है. उनके सामने कई चुनौतियां हैं. सबसे बड़े टेस्ट से पहले जेपी नड्डा ने देश के सबसे भरोसेमंद चैनल आजतक को इंटरव्यू दिया है. उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोला तो चिराग पासवान पर कहा कि हमारा उनसे कोई गुप्त समझौता नहीं है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

हाइलाइट्स

  • बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आजतक को दिया इंटरव्यू
  • बिहार विधानसभा चुनाव जेपी नड्डा के लिए भी बड़ा टेस्ट
  • BJP की रणनीति से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए
  • चिराग पासवान से जुड़े सवालों का भी दिया जवाब
9:09 PM (4 वर्ष पहले)

जो एक साल से विधानसभा नहीं गया, वो नौकरी क्या देगा- जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जो आदमी पिछले एक साल से विधानसभा ही नहीं गया, बजट का सेशन निकल गया, वो आपको नौकरी देंगे. वो कैबिनेट की बैठक में जाएंगे क्या. 

8:59 PM (4 वर्ष पहले)

अगर बीजेपी की ज्यादा सीटें आती हैं तब क्या होगा?

Posted by :- Devang Gautam

इस सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम 100 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं और वो (महागठबंधन) डबल डिजिट में रहेंगे. हम आसानी से बहुमत हासिल करेंगे और हम जो कहते हैं वो निभाते हैं. नीतीश कुमार ही हमारे नेता होंगे. 

8:54 PM (4 वर्ष पहले)

चिराग पासवान पर क्या बोले जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में हर एक पार्टी की अपनी आकांक्षाएं होती हैं. चिराग पासवान ज्यादा सीटें मांग रहे थे. हम चाहते थे कि वो हमारे साथ रहें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बीजेपी और एलजेपी में कोई गुप्त समझौता नहीं है. हमारी लड़ाई तेजस्वी और कांग्रेस से है. बीजेपी ईमानदारी से काम करती है. हमारा कोई भी संबंध एलजेपी से नहीं है. बीजेपी पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ है.

8:49 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार ही हमारे नेता रहेंगे: जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम जो कहते हैं, उसे निभाते हैं. हर स्थिति में नीतीश कुमार ही हमारे नेता रहेंगे और बीजेपी उनके साथ खड़ी रहेगी.
 

Advertisement
8:41 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार को स्थिरता NDA ही दे सकती: जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में 19 लाख रोजगार के अवसर लाएगी. यहां उद्योग लगेंगे. बिहार को स्थिरता चाहिए और ये एनडीए की सरकार में ही मुमकिन है.

8:38 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष ने आरजेडी पर बोला हमला

Posted by :- Devang Gautam

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जब कानून और व्यवस्था बनाए रखी जाती है तो रोजगार के अवसर बढ़ते हैं. बुनियादी ढांचे का विकास होता है और आर्थिक गतिविधियां होती हैं. आरजेडी का चरित्र पूरी तरह से विपरीत रहा है.
 

8:34 PM (4 वर्ष पहले)

'आरजेडी को अपनी गलती का एहसास नहीं'

Posted by :- Devang Gautam

जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को जानती है. आरजेडी आज भी अपनी गलतियों को स्ट्रॉन्ग प्वाइंट मानती है, उन्हें अपनी गलतियों का एहसास तक नहीं है.

8:32 PM (4 वर्ष पहले)

'बिहार में सबसे ज्यादा विश्वसनीय नेता हैं नीतीश कुमार'

Posted by :- Devang Gautam

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया और देश में पीएम नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता कायम है. उसी तरह से बिहार में सबसे ज्यादा विश्वसनीय नेता नीतीश कुमार हैं.
 

8:30 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष ने लालू यादव पर साधा निशाना

Posted by :- Devang Gautam

जेपी नड्डा ने कहा कि लालू जी के आने के बाद बिहार में शिक्षा में बहुत गिरावट आई. सिस्टम टूटने लगे. भर्तियों में भाई-भतीजावाद हावी हो गया.  सारा बिहार चारागाह बन गया और चारागाह से चारा घोटाला तक हुआ. लालू जी की कार्यशैली में शिक्षा को महत्व नहीं दिया जाता था.

Advertisement
8:26 PM (4 वर्ष पहले)

आपातकाल में बदले मेरे विचार: जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

जेपी नड्डा ने कहा कि मेरे बैच से 15 IAS अधिकारी निकले. आज दिल्ली में जितने भी सचिव बैठे हैं वो या तो मेरे बैच के हैं या सीनियर या जूनियर रहे हैं. मुझे सब IAS बनाना चाहते थे. जैसे ही आपातकाल लगा, मेरे विचार बदल गए. मैं UPSC की तैयारी कर रहा था, लेकिन जब आपातकाल लगा, मेरे विचार बदल गए. 

8:20 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार की हवा में ही राजनीति है: जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल से डिबेट में हिस्सा में लिया करता था. परिवार में देश के मुद्दों पर चर्चा होती थी. बिहार की हवा में ही राजनीति है. यहां की हर चीज में राजनीति है. 

8:17 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार से बहुत कुछ सीखा: जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मेरी जिंदगी की शुरुआत बिहार में हुई. बिहार की एक अजब हवा है, गर्मजोशी है, प्यार है, संस्कार है, जिसे मैं जीता हूं. हिमाचल प्रदेश जाने के बाद भी मैं यहां की याद से भावुक हो जाता हूं. मैंने बिहार से बहुत कुछ सीखा है.

8:15 PM (4 वर्ष पहले)

जेपी आंदोलन में हुआ था शामिल: जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

जेपी नड्डा ने कहा कि 18 मार्च 1974 को, मैं जेपी आंदोलन में शामिल हुआ. आंदोलन ने एक बड़ा मोड़ लिया. मैं तब दसवीं कक्षा का छात्र था.

8:08 PM (4 वर्ष पहले)

पढ़ाई और खेल में रुचि थी: जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

जेपी नड्डा ने कहा पढ़ाई और खेल में मेरी रुचि थी. राजनीति में ज्यादा रुचि नहीं थी. मेरे पिताजी प्रोफेसर थे. 1972-73 के दौर में पटना में राजनीति का एपिसेंटर यूनिवर्सिटी था. मुझे यूनिवर्सिटी में ही रहने का मौका मिला. मैंने देखा कि यहां पर राजनीतिक चेतना बहुत प्रभल है. मैं भी उसी में आ गया. जेपी के आंदोलन में मैं भी शामिल हुआ. वो आंदोलन आगे चलकर विराट रूप लिया. 

Advertisement
8:04 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार चुनाव में मिलेगी अच्छी सफलता: जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

जेपी नड्डा ने अपनी छात्र राजनीति पटना से शुरू की. उन्होंने कहा मैं हर चुनाव को टेस्ट मैच की तरह देखता हूं. बिहार चुनाव को भी मैं वैसे ही देख रहा हूं. हर चुनाव एक चुनौती होती है. हमारे साथी भी ताकत के साथ लड़ रहे हैं. उम्मीद है हमें अच्छी सफलता मिलेगी. 

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

एलजेपी प्रमुख पासवान पर भी बोलेंगे जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

जेपी नड्डा किस से प्रेरित होकर राजनीति में आए. एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान से इस बार बात क्यों नहीं बन पाई. मामला कहां अटका. इन सभी सवालों के जवाब जेपी नड्डा ने इंटरव्यू में दिए. जेपी नड्डा के जवाबों को जानने के लिए आपको रात 8 बजे आजतक से जुड़ना होगा. इसके अलावा इंटरव्यू से जुड़ी तमाम खबरें आप आजतक की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे.

7:58 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी की रणनीति से जुड़े तमाम सवालों के जवाब देंगे जेपी नड्डा

Posted by :- Devang Gautam

जेपी नड्डा का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू शनिवार रात 8 बजे आजतक पर प्रसारित होगा. यानी कि अब से कुछ देर बाद जेपी नड्डा बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति से जुड़े तमाम सवालों के जवाब देते नजर आएंगे. आजतक की सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर श्वेता सिंह और एग्जीक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप ने जेपी नड्डा से खास बातचीत की है. 

Advertisement
Advertisement