बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान होने में अब चंद दिन बचे हैं. पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को बिहार की 71 सीटों पर वोटिंग होगी. मतदान से पहले सभी पार्टियों ने अपने प्रचार में तेजी ला दी है. नेताओं के बीच जुबानी जंग भी काफी तेज हो चुकी है. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आजतक को एक बड़ा इंटरव्यू दिया.
इंटरव्यू के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां एनडीए की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आए. बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात भी स्पष्ट की कि चुनाव परिणामों में अगर बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी जेडीयू से ज्यादा सीट भी जीतती है फिर भी राज्य के मुख्यी नीतीश कुमार ही बनेंगे.
अगर बीजेपी की ज्यादा सीटें आती हैं तब क्या होगा? इस सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम 100 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं और वो (महागठबंधन) डबल डिजिट में रहेंगे. हम आसानी से बहुमत हासिल करेंगे और हम जो कहते हैं वो निभाते हैं. नीतीश कुमार ही हमारे नेता होंगे.
अपनी बात को विस्तार देते हुए उन्होंने कहा, "जेडीयू के पास ज्यादा सीटें आने के बावजूद भी वही (नीतीश कुमार) सीएम बनेंगे. हम ईमानदारी से जो कहते हैं वह निभाते भी हैं. हमने कहा है कि नीतीश जी हमारे लीडर होंगे तो चाहे सीटों का नतीजा जो भी रहे. चाहे भाजपा आगे रहे या जेडीयू हमने जो बात कही है, उसी पर कायम रहेंगे."
एलजेपी को लेकर भी की खुलकर बात
नड्डा ने आगे कहा, "चुनाव के बाद हमें एलजेपी का साथ लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. हम आखिर तक एनडीए के साथ रहेंगे. एनडीए मोदी जी और बीजेपी के साथ है. अभी बीजेपी, नीतीश जी, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी ही एनडीए है. इन सभी के पास वोट ट्रांसफर करने की कैपिसिटी है."
एनडीए की अन्य पार्टियों पर चर्चा करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "चिराग पासवान की आकांक्षाएं ज्यादा थीं. भाजपा के लिए उसे एडजस्ट करना मुश्किल था. हमारी लड़ाई तेजस्वी, कांग्रेस और माले के साथ है, इसलिए हम उनके खिलाफ बोल रहे हैं. भाजपा ईमानदारी के साथ समझौता करती है और उसे निभाती है."
एलजेपी को लेकर नड्डा ने कहा, "हमारा एलजेपी के साथ कोई समझौता या संबंध नहीं है. हम स्पष्ट रूप से नीतीश के साथ हैं. हम एनडीए में ईमानदारी और शिद्दत के साथ हैं. हमारा प्रिंसिपल है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. मुकेश साहनी और हम को लाने का विषय हमारे पास पहले से था. लेकिन चिराग के साथ ऐसा नहीं हो पाया."
नड्डा बोले- नहीं दिखती एंटी इनकमबेंसी
बिहार चुनाव पर बात करते हुए नड्डा ने कहा, "बिहार की जनता स्थायित्व और विकास चाहती है. और यह नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और यहां पर नीतीश जी के नेतृत्व में ही हो सकता है. लोग नीतीश जी को सपोर्ट करना चाहते हैं. मुझे एंटी इनकमबेंसी नहीं दिखती है. हां लोगों में आशाएं हैं और उन्हें अगर कुछ कमी लगती भी है तो उसे पूरा करने का भरोसा भी नीतीश जी पर ही है. जैसे मोदी दुनिया और देश में सबसे भरोसेमंद नेता हैं. उसी तरह से नीतीश जी ही बिहार में सबसे भरोसेमंद नेता हैं. उनका काम बताता है कि उन्होंने डिलिवर किया है. हम सब एक-दूसरे के पूरक हैं."