scorecardresearch
 

जेपी नड्डा बोले- दो तिहाई बहुमत से जीतेंगे, LJP कुछ भी कहे, नेता नीतीश ही होंगे

आजतक को दिए खास इंटरव्यू में जेपी नड्डा ने कहा कि अगर चुनाव में बीजेपी की ज्यादा सीटें आती हैं, तब भी नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. हम ईमानदारी से जो कहते हैं वह निभाते भी हैं.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी आगे रहे या जेडीयू, हमने जो बात कही है उसी पर कायम रहेंगे: जेपी नड्डा
  • एलजेपी कुछ भी कहे, हमारे नेता नीतीश कुमार ही होंगे: बीजेपी अध्यक्ष
  • 'चिराग पासवान की आकांक्षाएं ज्यादा थीं, एडजस्ट करना मुश्किल था'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि बिहार चुनाव में NDA दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी. साथ ही उन्होंने लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) पर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा एलजेपी कुछ भी कहे, हमारे नेता नीतीश कुमार ही होंगे. 

Advertisement

आजतक को दिए खास इंटरव्यू में जेपी नड्डा ने कहा कि अगर चुनाव में बीजेपी की ज्यादा सीटें आती हैं, तब भी नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. हम ईमानदारी से जो कहते हैं वह निभाते भी हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि हमने कहा है कि नीतीश जी हमारे लीडर होंगे तो चाहे सीटों का नतीजा जो भी रहे. चाहे बीजेपी आगे रहे या जेडीयू, हमने जो बात कही है उसी पर कायम रहेंगे. 

जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव के बाद हमें एलजेपी का साथ लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. एनडीए मोदी जी और बीजेपी के साथ है. अभी बीजेपी, नीतीश जी, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी ही एनडीए में है. इन सभी के पास वोट ट्रांसफर करने की कैपिसिटी है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि चिराग पासवान की आकांक्षाएं ज्यादा थीं. बीजेपी के लिए उसे एडजस्ट करना मुश्किल था. हमारी लड़ाई तेजस्वी, कांग्रेस और माले के साथ है, इसलिए हम उनके खिलाफ बोल रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ईमानदारी के साथ काम करती है और उसे निभाती है. हमारा एलजेपी के साथ कोई समझौता या संबंध नहीं है. हम स्पष्ट रूप से नीतीश कुमार के साथ हैं. हम एनडीए में ईमानदारी और शिद्दत के साथ हैं. 

Advertisement

जेपी नड्डा आगे कहते हैं कि हमारा प्रिंसिपल है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. मुकेश साहनी और हम को लाने का विषय हमारे पास पहले से था. लेकिन चिराग के साथ ऐसा नहीं हो पाया.


 

Advertisement
Advertisement