कैमूर में एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला सामने आया है. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना में 2 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को शांत करा दिया है.
मामला कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवहलिया गांव के विद्यालय में बने बूथ संख्या 122 का है. आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच में विद्यालय के बाहर किसी बात को लेकर झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच में हाथापाई और लाठी-डंडे की नौबत आ गई. जिसमें 2 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है.
दरअसल कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है क्योंकि यहां पर कई सालों तक आरजेडी का कब्जा भी रहा है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. इस बार बीजेपी के विधायक प्रत्याशी और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे के बीच में सीधी टक्कर देखी जा रही है.
वहीं कैमूर डीडीसी ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि बूथ नंबर 122 से कुछ दूरी पर विपक्षी पार्टियों के बीच लड़ाई हुई है. हम लोग यहां फोर्स के साथ आए तो ऐसा कुछ नहीं मिला. शांति कायम है. किसी के घायल होने की सूचना हम लोगों को नहीं है.