scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार के लिए BJP के 11 संकल्प, कोरोना वैक्सीन के मुफ्त टीकाकरण का वादा

aajtak.in | पटना | 22 अक्टूबर 2020, 11:38 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में एक हफ्ते का वक्त बचा है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर रही है. पटना में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जा रहा है, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

हाइलाइट्स

  • बिहार चुनाव के लिए तेज़ हुआ प्रचार
  • बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया रिलीज
  • 23 अक्टूबर से पीएम मोदी संभालेंगे कमान
11:38 AM (4 वर्ष पहले)

‘आत्मनिर्भर बिहार’ के लिए बीजेपी ने किए ये वादे

Posted by :- Mohit Grover

बीजेपी ने 11 बड़े संकल्प किए हैं और सत्ता में आने पर कई वादों को पूरा करने का दावा किया है. बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए हैं, जिसमें ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’ भी शामिल है. 

पूरी खबर पढ़ें: कोरोना का फ्री टीका-19 लाख नौकरी, ‘आत्मनिर्भर बिहार’ के लिए बीजेपी ने किए ये वादे

10:52 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में बीजेपी के वादे

Posted by :- Mohit Grover


•    एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा.
•    2022 तक 30 लाख लोगों को पक्के मकान देने का वादा. 
•    19 लाख नए रोजगार देने का वादा.
•    दरभंगा में एम्स अस्पताल बनाने का वादा. 

10:46 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 11 संकल्प किए हैं. इनमें सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 19 लाख नौकरी देने का भी वादा किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास हमारा सबसे बड़ा वादा है. 
•    कोरोना का टीका जैसे ही ICMR द्वारा जारी किया जाएगा, हर बिहारवासी का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा.
•    मेडिकल इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकी कोर्स को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराएंगे.
•    सभी विद्यालयों में एक साल में तीन लाख नई नियुक्ति का वादा. 

10:42 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
10:39 AM (4 वर्ष पहले)

भाजपा है तो भरोसा है का नया नारा

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय जनता पार्टी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में आत्मनिर्भर बिहार का नारा दिया है. साथ ही 'भाजपा है तो भरोसा है' का नया नारा और वीडियो सॉन्ग भी जारी किया गया. 

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट लाइव

Posted by :- Mohit Grover

बिहार के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर रही है. बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को 5 सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प की थीम दी है. यहां लाइव देखें... 

 

10:07 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

अब से कुछ देर में बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट सामने आएगा. पटना में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य बीजेपी नेता इसे रिलीज करेंगे. 

7:50 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
7:30 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी संभालेंगे प्रचार की कमान

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का प्लान आ गया है. पीएम मोदी बिहार में 12 रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री की ये रैलियां 23 और 28 अक्टूबर, 1 और 3 नवंबर को होगी. हर दिन पीएम तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर को सासाराम से चुनावी रैली का आगाज करेंगे. इस दिन पीएम की बिहार में तीन रैलियां होंगी. सासाराम के अलावा गया और भागलपुर में भी पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 
 

Advertisement
7:30 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार के लिए भाजपा का विजन

Posted by :- Mohit Grover

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य कई बड़े नेता गुरुवार को पटना में ही मौजूद रहेंगे. पार्टी की ओर से विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जाएगा. बीजेपी से पहले कांग्रेस और लोजपा ने भी अपना विजन डॉक्यूमेंट हाल ही में जारी किया था. आपको बता दें कि बीजेपी और जदयू इस बार मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. 122 सीटों पर जदयू + हम और 121 सीटों पर बीजेपी + VIP के उम्मीदवार हैं. 

Advertisement
Advertisement