scorecardresearch
 

बिहार विधानसभा के साथ 65 सीटों पर होंगे उपचुनाव, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान

बिहार विधानसभा के चुनाव के साथ-साथ 65 सीटों पर उपचुनाव भी होंगे. दरअसल, देश की एक लोकसभा और 64 विधानसभा सीटें रिक्त हैं. इन पर उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई. 

Advertisement
X
65 सीटों पर होगा उपचुनाव (फाइल फोटो)
65 सीटों पर होगा उपचुनाव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में 29 नवंबर से पहले विधानसभा के चुनाव होंगे संपन्न
  • चुनाव आयोग ने शुक्रवार को किया ऐलान
  • एक लोकसभा और 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि बिहार में विधानसभा चुनाव 29 नवंबर से पहले संपन्न हो जाएंगे. हालांकि, अभी बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. बिहार विधानसभा के चुनाव के साथ-साथ 65 सीटों पर उपचुनाव भी होंगे. दरअसल, देश की एक लोकसभा और 64 विधानसभा सीटें रिक्त हैं. इन पर उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई. 

Advertisement

निर्वाचन आयोग की शुक्रवार को हुई बैठक में ये तय किया गया कि विधानसभा चुनाव के साथ-साथ ही खाली सीटों पर उपचुनाव भी करा दिए जाएं. आयोग के मुताबिक, बिहार में नई विधान का गठन 29 नवंबर से पहले हो जाना है, लिहाजा उसी के मुताबिक विधानसभा चुनाव पूरे होने हैं. ऐसे में रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव भी बिहार विधानसभा के साथ ही होंगे. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, 15 सितंबर के आसपास बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान हो सकता है. 

तीन चरणों में हो सकती है वोटिंग

बिहार में मतदान तीन चरणों में हो सकते हैं, क्योंकि कुछ इलाके बाढ़ प्रभावित हैं. लिहाजा उन इलाकों में सबसे आखिर में मतदान कराने की योजना पर काम चल रहा है. 15 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेने की योजना है. उम्मीद है कि दशहरा और दिवाली के बीच के 20 दिनों के दौरान मतदान और मतगणना हो जाए, ताकि दिवाली से पहले सारा काम निपट जाए और चुनावी प्रक्रिया में लगे कर्मचारी और अधिकारी दिवाली मना सकें.  

Advertisement

वहीं, बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं.  कांग्रेस और जेडीयू 7 सितंबर को एक ही दिन अपने-अपने 'बिहार मिशन' का शंखनाद करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को दिल्ली से बिहार को 18 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देकर चुनावी बिगुल फूंकेंगे.  


 


 

Advertisement
Advertisement