बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रवासी मजदूर भी वोट डाल सकेंगे. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद समस्तीपुर में इन प्रवासी मजदूरों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का अभियान शुरू कर दिया गया है. जिले में इनकी संख्या करीब 75 हजार बताई जा रही है. जिसमें करीब 61 हजार वोटर हैं.
लॉकडाउन के बाद घर वापसी
समस्तीपुर में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए चार कैंप में 8,153 प्रवासी मजदूरों को वोटर बनाया गया है. ये वो प्रवासी लोग हैं, जो दूसरे राज्यों में रहकर काम कर रहे थे. कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के बाद इनकी घर वापसी हुई है. माना जा रहा है कि इन प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से मतदान फीसद बढ़ेगा. जिला प्रशासन का अनुमान है कि करीब 54 हजार से अधिक प्रवासी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का हिस्सा बनेंगे.
कराया गया था सर्वे
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर जिले में प्रवासियों का सर्वे कराया गया. इस सर्वे में 75 हजार 619 प्रवासियों की घर वापसी की पुष्टि हुई है.
इनमें से 61 हजार 313 प्रवासी ऐसे हैं, जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा शेष बचे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए विशेष कैंप जिला प्रशासन द्वारा लगाये गए.
ये भी पढ़ें: