बिहार के आरा की बड़हरा विधानसभा से आरजेडी विधायक सरोज यादव का हाल ही में एक युवक के साथ गाली- गलौच का ऑडियो टेप वायरल हुआ था. जिसके बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. विधायक सरोज यादव के खिलाफ पीड़ित युवक बंटी पासवान ने एससी- एसटी थाने में मामला दर्ज कराया है. भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने भी विधायक सरोज यादव के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है.
दरअसल, यह पूरा मामला भोजपुर जिले के बड़हरा थाना इलाके का है. पीड़ित बंटी पासवान ने एससी- एसटी थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि 21 सितंबर को विधायक सरोज यादव ने उसे फोन किया और उसे धमकाते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी. पीड़ित ने यह भी कहा है कि विधायक ने घर से उठवा लेने की भी धमकी थी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था.
पहले प्रेसवार्ता फिर घटना में आया नाटकीय मोड़...
वायरल ऑडियो को लेकर राजद विधायक सरोज यादव ने प्रेसवार्ता बुलाकर पीड़ित युवक बंटी पासवान की मौजूदगी में वायरल ऑडियो को विपक्षी दलों की साजिश और दुष्प्रचार करने की बात कही थी. इस दौरान पीड़ित युवक बंटी पासवान ने भी प्रेसवार्ता में विधायक के साथ हां से हां मिलाते हुए कहा था कि मेरी विधायक से फोन पर बात ही नहीं हुई है. लेकिन प्रेसवार्ता के कुछ ही घंटों बाद पीड़ित युवक बंटी पासवान मीडिया के सामने आया और अपने बयान से मुकर गया. उनसे मीडिया से कहा कि उसने विधायक सरोज यादव के दबाव में आकर फोन पर बात ना होने की बात कही थी. इसके बाद बंटी पासवान ने एससी-एसटी थाने में विधायक सरोज यादव के खिलाफ शिकायत दी.
पीड़ित के मां- बाप बोले बेटे का बीजेपी विधायक ने करवाया था अपहरण....
एससी- एसटी थाने में विधायक सरोज यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद फिर इस मामले ने एक अलग मोड़ ले लिया. पीड़ित युवक बंटी पासवान के माता- पिता ने उनके बेटे बंटी का अपहरण करने का आरोप बड़हरा के पूर्व विधायक और वर्तमान में बड़हरा से बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर लगाया है. उनका कहना है कि मेरे बेटे को पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह के इशारे पर उनके लोगों ने कल रात से ही अपरहण कर लिया था और बेटे पर विधायक सरोज यादव पर गलत केस करने का दबाव दिया गया. जब हम लोग अपने बेटे से मिलने थाने पहुंचे तो वहां से महिला पुलिस अधिकारी ने हम दोनों को डांट फटकार कर भगा दिया. हम लोग अपने बेटे बंटी पासवान को लेकर काफी चिंतित है.
अपहरण के आरोपों को किया खारिज...
अपहरण करने के आरोपों को खारिज करते हुए राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. मुझे तो पीड़ित लड़के का गांव तक नहीं पता, ना ही मैंने कभी उसे देखा है. जिसका अपहरण हुआ है जब वो लड़का खुद बोल रहा है कि सरोज यादव ने उसका अपहरण किया तो कैसे कोई मेरा नाम ले रहा है. इस तरह के गलत आरोप लगाने वालों पर हम पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हैं.
ये भी पढ़ें:
Arrah: चुनावी मौसम में आरजेडी विधायक का गाली-गलौज करते ऑडियो वायरल
Arrah: RJD विधायक बोले- गाली वाले ऑडियो में मेरी आवाज नहीं