चंपारण क्षेत्र को महात्मा गांधी की धरती माना जाता है और इस पूरे क्षेत्र में बीजेपी ने बीते चुनाव की तरह ही इस बार भी अपना परचम लहराया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी और एनडीए ने जबरदस्त प्रदर्शन को दोहराते हुए ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की है. देर रात आए अंतिम परिणामों में चंपारण क्षेत्र में विधानसभा की कुल 21 सीटों पर एनडीए को बड़ी सफलता मिली है.
इनमें पश्चिम चंपारण में 9 और पूर्वी चंपारण में 12 विधानसभा सीट शामिल है. चंपारण में जहां एनडीए ने बाजी मारी है वहीं महागठबंधन को इस क्षेत्र में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. यहां तेजस्वी यादव की चमक फीकी पड़ गई.
पूर्वी चंपारण में इन सीटों पर बीजेपी का कब्जा
रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि, गोबिंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा, मोतिहारी, मधुबन, चिरैया और ढाका ऐसी सीटें है जहां बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं सुगौली, रक्सौल, गोविंदगंज , पीपरा, मोतिहारी, चिरैया और मधुबन में बीजेपी ने जीत का झंडा गाड़ा है.
पश्चिम चंपारण में एनडीए की बंपर जीत
वाल्मीकिनगर से रिंकू सिंह, रामनगर से भागीरथी देवी, नरकटियागंज से रश्मि वर्मा, बगहा से रामसिंह, चनपटिया से उमाकांत सिंह, लौरिया से विनय बिहारी, नौतन से नारायण प्रसाद और सिकटा से बीरेंद्र गुप्ता को जीत मिली है. ये सभी एनडीए के उम्मीदवार थे. वहीं, बेतिया, बगहा, सीटों पर भी बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है.
देखें- आजतक LIVE TV
मोतिहारी सीट बीजेपी ने आरजेडी से छीनी
मोतिहारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रमोद कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के ओमप्रकाश चौधरी को 14645 मतों के अंतर से हराया. 2015 के चुनाव में भी प्रमोद कुमार ने जीत हासिल की थी और तब 18517 मतों के अंतर से जीते थे.
बता दें कि बिहार में इस बार कोरोना काल के दौरान तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीट, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों पर वोट डाल गए थे और 10 नवंबर को नतीजे आए.
ये भी पढ़ें