बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बार एनडीए से अलग रास्ता चुना है. चिराग पासवान की अगुवाई में पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. इस बीच चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करना जारी है. चिराग पासवान ने कहा कि अब नीतीश कुमार से लड़ने का समय आ गया है.
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को और बर्बाद होते नहीं देखा जा सकता है, यही कारण है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को मैं नहीं स्वीकार सकता हूं. नीतीश कुमार असंभव हैं.
लोजपा प्रमुख ने कहा कि अगर सिर्फ राज करने के लिए फैसला करना होता तो नीतीश कुमार के साथ ही रहता, लेकिन तब खुद को माफ नहीं कर पाता. उन्होंने कहा कि वो बिहार को सवांरना चाहते हैं और फिर बिहार पर नाज़ करना है.
शुक्रवार को भी चिराग पासवान ने ट्विटर पर अपने पिता का संदेश जारी किया. चिराग ने लिखा कि ज़ुल्म करो मत,ज़ुल्म सहो मत... जीना है तो मरना सीखो...कदम पर लड़ना सिखो. इसके आगे चिराग पासवान ने लिखा कि वो लड़ रहे हैं हमपर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं खुद पर नाज़ करने के लिए.
ज़ुल्म करो मत
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 16, 2020
ज़ुल्म सहो मत ।।।
जीना है तो मरना सीखो
कदम पर लड़ना सिखों।।।
वोह लड़ रहे हैं हमपर राज करने के लिए
हम लड़ रहे हैं खुद पर नाज़ करने के लिए।#बिहार1stबिहारी1st pic.twitter.com/d1QiVXdw08
गौरतलब है कि इससे पहले आजतक से खास बात करते हुए भी चिराग पासवान ने नीतीश पर निशाना साधा था. चिराग पासवान की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि इस बार बिहार में भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी.
आपको बता दें कि चिराग ने इस बार एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, हालांकि केंद्र में बीजेपी और लोजपा एक साथ हैं. LJP की ओर से उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया गया है, हालांकि इस चुनाव में लोजपा किसी भी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी.