बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान का तेवर तीखा ही नजर आ रहा है. चिराग ने कहा कि अगर बीजेपी मुझसे बहुत ज्यादा प्रभावित है तो क्या ये कहने कि हिम्मत है? यदि एनडीए बहुमत तक नहीं पहुंचती है तो वो LJP का समर्थन नहीं लेगी.
चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी का कहना है कि मैं अपने पिता की मौत का इस्तेमाल कर रहा हूं. अगर ऐसा है तो मुझे खुद पर शर्म आनी चाहिए. आजतक से बातचीत में चिराग ने कहा कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार सीएम नहीं बनने वाले हैं. जमीनी हकीकत ये है कि नीतीश कुमार जनता का विश्वास खो चुके हैं.
महागठबंधन के साथ जाने के सवाल पर चिराग ने कहा कि कौन हैं तेजस्वी, उनका चुनाव में क्या रोल है. मैं गठबंधन के साथ कभी नहीं जाऊंगा. वहीं, बुधवार को चिराग पासवान ने अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया.
चिराग पासवान के निशाने पर नीतीश कुमार रहे, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास अपनी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है. केंद्र सरकार की सारी योजनाओं को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. इसके अलावा चिराग ने विजन डॉक्यूमेंट के जरिए कई बड़े वादे किए.
विजन डॉक्यूमेंट की बड़ी बातें
- राज्य में बड़े स्तर पर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा, ताकि बिहारी युवा बाहर पढ़ने ना जाए.
- बिहार में अभी स्वास्थ्य की सही सुविधा नहीं है. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, जबकि नौकरियां खाली पड़ी हैं.
- सरकार बनने पर प्रवासी मजदूरों के लिए अलग मंत्रालय बनेगा, जो मजदूर अलग राज्य में रहते हैं उनसे संपर्क रखा जाएगा.