लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताजा हमला किया है और उनसे सवाल पूछा है कि आखिर उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पटना में हजार करोड़ रुपये की लागत से म्यूजियम क्यों बनवाया? चिराग ने कहा अगर नीतीश कुमार चाहते तो वह 1000 करोड़ रुपये में राज्य में 300 बेड के तीन अस्पताल खोल सकते थे. मगर उन्होंने इस राशि से म्यूजियम का निर्माण करवाया.
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में 3 अस्पताल का निर्माण हो जाता तो इससे बिहार के लोगों को रोजगार भी मिलता और इससे राजस्व की प्राप्ति भी होती. चिराग ने कहा कि अस्पताल के निर्माण होने से बिहार के लोगों को अपना इलाज कराने के लिए प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत ही नहीं होती.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार के विकास के लिए उनके पास कोई रोड मैप नहीं है और वह वही करते हैं जो उनके अधिकारी उनसे कहते हैं. चिराग ने कहा कि बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बल्कि उनके अधिकारी चला रहे हैं.
एक हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा का म्यूज़ियम खोलने वाले यह भूल गए की बिहार की ज़रूरत क्या है।सभी सुविधाओं से युक्त 300 बेड के 3 अस्पताल इन पैसों से खोले जा सकते थे जिससे बिहार का राजस्व भी बढ़ता रोज़गार भी मिलता और अपने स्वास्थ के लिए दूसरे प्रदेश भी नहीं जाना पड़ता।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 27, 2020
वीडियो किया वायरल
बता दें कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच में लगातार तकरार बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार को जेल भिजवाने की धमकी दे चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड ने भी चिराग पासवान का एक वीडियो वायरल कर दिया है.
वायरल किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद एक वीडियो शूट करवा रहे थे. हालांकि चिराग ने कहा है कि यह वीडियो शूट उन्होंने अपने महत्वकांक्षी कार्यक्रम बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लिए करवाया था.