बिहार चुनाव 2020 के दंगल में एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान पूरी ताकत के साथ उतर चुके हैं. बक्सर में हुई जनसभा में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को टारगेट किया. चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश की 'सात निश्चय' योजना में सबसे बड़ा घोटाला हुआ है. यदि एलजेपी की सरकार बनी, तो इस घोटाले में जो भी लिप्त होंगे, उन्हें जेल भेजा जायेगा, फिर वे बिहार के मुख्यमंत्री ही क्यों न हों.
बक्सर के केसठ में हुई जनसभा में एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की सभी योजनाओं में घोटाला हुआ है. सीएम नीतीश की 'सात निश्चय' योजना में तो बिहार का ही नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है. इस घोटाले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. यदि एलजेपी की सरकार बनी, तो इन्हें जेल की हवा खाने से कोई नहीं रोक सकता है.
चिराग पासवान ने नीतीश पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में जातिवाद की राजनीति करते हैं. दलित और महादलित की बात करते हैं, लेकिन हमारी सरकार में बिहार में सिर्फ एक जाति होगी, वो गरीब की जाति होगी.
चिराग पासवान ने कहा कि यदि हम सरकार बनाते हैं, तो ऐसी व्यवस्था की जायेगी, कि हर अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह होगा. उसे जवाब देना होगा कि जनता का काम क्यों नहीं किया गया.