scorecardresearch
 

Saharsa: सीएम नीतीश बोले- 12.84 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी बिहार की विकास दर

सहरसा जिले की सोनबरसा विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कहते हैं कि बिहार में विकास कितना हुआ है, तो बता दें कि बिहार की विकास दर 12.84 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है.

Advertisement
X
सहरसा में सीएम नीतीश कुमार ने की जनसभा (फोटो आजतक)
सहरसा में सीएम नीतीश कुमार ने की जनसभा (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनबरसा में हुई सीएम नीतीश की जनसभा
  • जेडीयू प्रत्याशी रत्नेश सादा के लिए मांगे वोट

सहरसा जिले की सोनबरसा विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कहते हैं कि बिहार में विकास कितना हुआ है, तो बता दें कि बिहार की विकास दर 12.84 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है. इतना ही नहीं प्रति व्यक्ति की आय में 10.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 

Advertisement

सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी रत्नेश सादा के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो शराब का धंधा करते थे, वो हमारे शासन से परेशान हैं. ये लोग चाहते हैं, कि हम सत्ता से चले जायें और उनका धंधा फिर से शुरू हो जाये. इस दौरान सीएम ने कहा कि बिहार में विकास कार्यों को रफ्तार उनकी सरकार ने दी है. बिहार की विकास दर 12.84 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है. इतना ही नहीं प्रति व्यक्ति की आय में 10.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

बिहार की विकास दर 12.84 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शहर और कस्बों में सड़कों का चौड़ीकरण तो चल ही रहा है, जरूरत पड़ी तो बाईपास का भी निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जमीन नहीं मिली तो सड़कों के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण करवाएंगे. कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना का समय है, इसलिए बेहद सावधान रहने की जरूरत है. दो गज दूरी का पालन करें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मुंह पर मास्क लगाये बिना घर से बाहर न निकलें. वहीं जहां एक ओर सीएम नीतीश कुमार दो गज दूरी के इन नियमों के बारे में जनसभा को बता रहे थे, तो उनकी जनसभा में अधिकतर लोग बिना मास्क के बैठे हुए दिखाई दिए.


Advertisement
Advertisement