scorecardresearch
 

Jehanabad: नीतीश कुमार बोले, पति-पत्नी के राज में दिनदहाड़े मार दी जाती थी गोली

नीतीश कुमार ने कहा कि पति-पत्नी के राज में अपहरण होता था. दिनदहाड़े लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती थी. लेकिन आज कानून का राज कायम है. बिहार से जंगलराज का खात्मा हो गया है.

Advertisement
X
जहानाबाद के सिकरिया में चुनावी सभा में नीतीश कुमार
जहानाबाद के सिकरिया में चुनावी सभा में नीतीश कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जहानाबाद में चुनावी सभा करने पहुंचे नीतीश
  • जनता से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की
  • नीतीश ने आरजेडी शासनकाल पर हमला बोला

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को जहानाबाद के सिकरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने जहानाबाद विधानसभा सीट से एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी और वर्तमान शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के लिए समर्थन मांगा और भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

Advertisement

नीतीश कुमार ने आरजेडी शासनकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले क्या होता था किसी से छुपा नहीं है. पति-पत्नी के राज में अपहरण होता था. दिनदहाड़े लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती थी. लेकिन आज कानून का राज कायम है. बिहार से जंगलराज का खात्मा हो गया है.

उन्होंने दावा किया कि बिहार में क्राइम का ग्राफ घट गया है. अब बिहार देश में अपराध के मामले में 23वें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास दर 12.8 फीसदी सालाना है. मौका मिला तो वे बिहार के विकास के लिए और काम करेंगे. उन्होंने महिलाओं को आरक्षण दिया. बिहार में तीन बार पंचायती राज का चुनाव हुआ. महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया.

उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला. सीएम ने तेजस्वी का नाम लिए बिना कहा कि लोग कई तरह के प्रलोभन देंगे. लेकिन जनता को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. सीएम ने चुनावी सभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें 15 साल तक उनकी सेवा करने का मौका दिया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने बिहार में विकास के कई कार्य किए जिसे बताने की जरूरत नहीं है. हमारा काम दिखता है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए. लेकिन केंद्र सरकार की मदद से कोरोना से लड़ने में वे बेहतर प्रयास कर रहे हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए समय कम मिला है. इसलिए सभी क्षेत्रों में जाकर प्रचार करने का समय नहीं मिल पाएगा, लेकिन इस बार उनके काम के आधार पर वोट दें. (रिपोर्ट- सैयद मुशर्रफ ईमाम)

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement