scorecardresearch
 

नेहरू याद हैं, गांधी को भूल गए? बापू शराब के खिलाफ थेः नीतीश

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें आरजेडी नेता ने कहा था नीतीश कुमार थक चुके हैं.

Advertisement
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (पीटीआई)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजतक से सीएम नीतीश कुमार की खास बातचीत
  • शराब बंदी पर बोले- ये महिलाओं की मांग थी, जिसे पूरा किया
  • शराब बंदी से चंद लोगों को परेशानी है, जिनका धंधा है: CM

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आजतक से खास बातचीत की. शराब बंदी पर नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं की मांग थी कि राज्य में शराब बंदी की जाए. नीतीश कुमार ने कहा कि नेहरू याद हैं, गांधी को भूल गए? बापू शराब के खिलाफ थे.

Advertisement

सीएम ने कहा कि शराब बंदी से चंद लोगों को परेशानी है, जिनका धंधा है, जिनकी पीने में रूचि है. नेहरू जी याद हैं, लेकिन गांधी जी को भूल गए? हम तो बापू की बातों को चला रहे हैं. गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है और कई अन्य राज्यों में भी बैन है. हमें भी ये फैसला लेने से पहले सोचना पड़ा था, लेकिन महिलाओं की मांग थी, इसलिए हमने शराब बंदी की. तस्करी पर सीएम ने कहा कि कुछ लोग गड़बड़ी करेंगे ही, जिनका ये धंधा है.  

नीतीश कुमार ने तेजस्वी के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें आरजेडी नेता ने कहा था नीतीश कुमार थक चुके हैं. इसके जवाब में सीएम ने कहा कि मैं थका हूं या नहीं, ये मेरे साथ पैदल चलकर देख लीजिए.

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इनको क ख ग घ का ज्ञान नहीं है. मैं ऐसे लोगों की बात पर ध्यान नहीं देता हूं. ये लोग बस गुमराह करने वाले हैं. तेजस्वी की भीड़ वाली बात पर सीएम ने कहा कि 2010 वाली फोटो भी देख लीजिएगा.

Advertisement

10 लाख सरकारी नौकरी पर क्या बोले नीतीश कुमार?

सीएम नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से किए गए 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे को फालतू बताया. सीएम नीतीश ने कहा कि जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. इतने पोस्ट हैं ही नहीं तो इतनी नौकरियां देंगे कहां से? कहां से पोस्ट क्रिएट करेंगे. उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि इतने पोस्ट क्रिएट करने का है अधिकार? ये जो बात बोल रहे हैं, वह बिल्कुल गलत है.

देखें: आजतक LIVE TV

सीएम नीतीश ने कहा कि ये जो बात बोल रहे हैं, उसके लिए 1 लाख 44 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है. इतने रुपये कहां से लाएंगे? इनको कुछ पता है? इन्हें क-ख-ग का ज्ञान नहीं है. आरजेडी पर हमला बोलते हुए लालू यादव का नाम लिए बगैर सीएम नीतीश ने कहा कि इनके राज में कितनी नौकरियां दी गईं, जनता यह जानती है.


 

Advertisement
Advertisement