यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. कैमूर और अरवल के बाद सीएम योगी ने रोहताल जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में रैली की.
रैली में सीएम योगी ने अयोध्या का जिक्र किया. योगी ने कहा कि हमने राम मंदिर बनाने का वादा पूरा कर दिया है. अब अगर बीजेपी-जेडीयू की सरकार बनी तो आपके विधायक आपको दर्शन के लिए अयोध्या ले जाएंगे.
वहीं, काराकाट सीट का जिक्र करते हुए रैली में सीएम योगी ने कहा कि राजद ने भाकपा माले के लिए अपनी ये सीट छोड़ दी है, ये सीट इसलिए छोड़ी है ताकि यहां नरसंहार फिर से किया जा सके, लेकिन साथियों बिहार इसके लिए तैयार नहीं है.
कांग्रेस-आरजेडी को घेरा
सीएम योगी ने कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की भी आलोचना की. योगी ने कहा कि कांग्रेस-आरजेडी को भी बिहार में शासन का मौका मिला, इनसे पूछा जाना चाहिए कितने लोगों को घर दिए, कितने गैस कनेक्शन दिए, कितने गरीबों को राशन पहुंचाया. लालू परिवार पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि उनका परिवार ही पार्टी है और पार्टी ही बिहार है. योगी ने कहा कि कांग्रेस के लिए गांधी परिवार और आरजेडी के लिए लालू परिवार ही देश और बिहार है.
आतंकवादियों को घुसकर मारेंगे
वहीं, पाकिस्तान और आतकंवाद पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया. अब पाकिस्तान परस्त आतंकवादी भारतीय जवानों पर हमला करने के बारे में नहीं सोचेंगे. क्योंकि अब उन्हें पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे. योगी ने इससे पहले ये भी कहा था कि आतंकियों को पता है कि अब हमला किया तो राम-नाम सत्य है.
विधायक ले जाएंगे अयोध्या
सीएम योगी ने रैली में जनता से कहा कि जब मैं लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आया था लोग पूछ रहे थे, राम मंदिर कब बनेगा, तारीख बता दीजिए. आज मैं तारीख बता रहा हूं, 5 अगस्त को पीएम मोदी ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. ये कहते हुए सीएम योगी ने जनता से पूछा कि आप अब खुश हैं ना. हमने अपना वादा पूरा कर दिया है अब आप वोट देकर बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनवाइए. सरकार बनेगी तो आपके विधायक आपको दर्शन के लिए अयोध्या लेकर जाएंगे.