scorecardresearch
 

बिहार चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में संजय निरुपम का भी नाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के बाद कांग्रेस ने चुनावी समितियों का ऐलान किया है. चुनाव प्रबंधन और समन्वय समिति का प्रभार रणदीप सुरजेवाला को सौंपा गया है. जबकि सुबोध कुमार को प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
 बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस तैयार (फोटो-PTI)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस तैयार (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने चुनावी समितियों का ऐलान किया
  • समन्वय समिति का प्रभार सुरजेवाला को मिला
  • खेड़ा संभालेंगे मीडिया को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के बाद कांग्रेस ने चुनावी समितियों का ऐलान किया है. इसी क्रम में चुनाव प्रबंधन और समन्वय समिति का प्रभार रणदीप सुरजेवाला को सौंपा गया है. जबकि सुबोध कुमार को प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी की तरफ से रविवार को जारी बयान के मुताबिक पवन खेड़ा को मीडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी का प्रमुख बनाया गया है. बृजेश कुमार मुनन को पब्लिक मीटिंग और लॉजिस्टिक कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वरुण चोपड़ा लीगल कमेटी के हेड होंगे. अशोक कुमार ऑफिस मैनेजमेंट कमेटी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

 

इससे पहले, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इसमें गांधी परिवार के साथ शत्रुघ्न सिन्हा और राज बब्बर जैसे प्रसिद्ध नेता-अभिनेता शामिल हैं. चुनाव आयोग को भेजी सूची के मुताबिक पार्टी ने असंतुष्ट नेता गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट और संजय निरुपम को भी तीन चरण में होने वाले चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की टीम में शामिल किया है. इस सूची में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम शामिल है.

Advertisement

वहीं स्टार प्रचारकों की सूची में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी जगह मिली है. हालांकि उनके विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल नहीं किया गया है. सूची में 3 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement