बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के बाद कांग्रेस ने चुनावी समितियों का ऐलान किया है. इसी क्रम में चुनाव प्रबंधन और समन्वय समिति का प्रभार रणदीप सुरजेवाला को सौंपा गया है. जबकि सुबोध कुमार को प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से रविवार को जारी बयान के मुताबिक पवन खेड़ा को मीडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी का प्रमुख बनाया गया है. बृजेश कुमार मुनन को पब्लिक मीटिंग और लॉजिस्टिक कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वरुण चोपड़ा लीगल कमेटी के हेड होंगे. अशोक कुमार ऑफिस मैनेजमेंट कमेटी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) October 11, 2020
Important Notification pic.twitter.com/FONs6BvSaL
इससे पहले, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इसमें गांधी परिवार के साथ शत्रुघ्न सिन्हा और राज बब्बर जैसे प्रसिद्ध नेता-अभिनेता शामिल हैं. चुनाव आयोग को भेजी सूची के मुताबिक पार्टी ने असंतुष्ट नेता गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट और संजय निरुपम को भी तीन चरण में होने वाले चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की टीम में शामिल किया है. इस सूची में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम शामिल है.
वहीं स्टार प्रचारकों की सूची में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी जगह मिली है. हालांकि उनके विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल नहीं किया गया है. सूची में 3 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.