बिहार चुनाव के लिए जारी विजन डॉक्यूमेंट में बीजेपी ने फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा किया तो तमाम राजनीतिक दलों को उससे आपत्ति होने लगी. कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने इस वादे के खिलाफ आवाज उठाई है. राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने भी बीजेपी के इस वादे पर नाराजगी जताई है और इस मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है.
राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने ट्वीट में कहा, "बिहार के मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त वैक्सीन का बीजेपी का वादा उसकी हताशा को उजागर करता है. यह सनक और उन्माद के अवसरवाद में एक नया निचला स्तर है. सीतारमण भूल गईं कि वह भारत की वित्त मंत्री हैं और बीजेपी सरकार का कर्तव्य है कि सभी भारतीयों के लिए वैक्सीन की पहुंच सुनिश्चित की जाए."
अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस नेता ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी कल चुनाव प्रचार करने वाले हैं इसलिए उनको स्पष्ट करना चाहिए कि वैक्सीन- वोटों के लिए है, या वैक्सीन सभी के लिए है?
PM Shri @NarendraModi must clarify as he campaigns tomorrow -vaccine for votes, or vaccine for all?
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) October 22, 2020
राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने भी जताई आपत्ति
वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है. ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख देखें."
देखें: आजतक LIVE TV
बीजेपी के इस वादे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी तीखी टिप्पणी की. थरूर ने सुभाष चंद्र बोस के प्रसिद्ध नारे की तर्ज पर अपने ट्वीट में लिखा, "तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें वैक्सीन..." थरूर ने आगे लिखा, "कैसी डर पैदा करने वाली कुटिलता है! क्या इलेक्शन कमीशन इनको और किनारे पर अटकी इनकी बेशर्म सरकार को टोकेगा."
बिहार में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने पटना में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मुफ्त वैक्सीन के वादे को बिहार की जनता का अपमान बताया. सुरजेवाला ने कहा, "मोदी जी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में हाल ही में भारत के लोगों से कहा था कि टीका लगने में एक और साल लगेगा, लेकिन बिहार में उनके नेता हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हर कोई जानता है कि बिहार में महामारी के दौरान क्या हुआ था, जिसमें हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं."
सुरजेवाला ने आगे कहा, "क्या नीतीश बाबू या छोटे मोदी (सुशील मोदी) कभी परेशान हुए? क्या ये केंद्रीय मंत्री जो बिहार आ रहे हैं, उन्होंने कभी राज्य की ओर देखा, जबकि मोदी जी और नीतीश बाबू दोनों ने अतीत में एकदूसरे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है, लेकिन हम उनसे उम्मीद करते हैं कि वे इस महामारी के दौरान गरीब लोगों का मजाक न उड़ाएं, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं."