scorecardresearch
 

बिहार: शरद यादव की बेटी के लिए राहुल गांधी ने मांगे वोट, बोले- वो हमारे गुरु समान

मधेपुरा के बिहारीगंज से शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव कांग्रेस के टिकट चुनाव लड़ रही हैं. सुभाषिनी यादव हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई हैं. बता दें कि इस सीट पर अभी जेडीयू का कब्जा है. कभी मधेपुरा लोकसभा सीट से लालू यादव को हराकर शरद यादव ने बड़ा राजनीतिक उलटफेर किया था. इस बार एक बार फिर से उनकी साख दांव पर लगी है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो-पीटीआई)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुभाषिनी यादव के लिए राहुल गांधी ने मांगा वोट
  • 'मोदी-नीतीश ने जिन पर लाठियां चलाई, उन्हीं से वोट मांग रहे'
  • बिहार में अब आखिरी चरण की जंग की तैयारी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जेडीयू के पूर्व वरिष्ठ नेता रहे शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव के लिए वोट मांगा. बिहारीगंज में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि शरद यादव से मैंने बहुत कुछ सीखा है और वो हमारे गुरु समान हैं.  

Advertisement

बता दें कि मधेपुरा के बिहारीगंज से शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव कांग्रेस के टिकट चुनाव लड़ रही हैं.  सुभाषिनी यादव हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई हैं. बता दें कि इस सीट पर अभी जेडीयू का कब्जा है. कभी मधेपुरा लोकसभा सीट से लालू यादव को हराकर शरद यादव ने बड़ा राजनीतिक उलटफेर किया था. इस बार एक बार फिर से उनकी साख दांव पर लगी है.

सुभाषिनी यादव के लिए प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमले किए. राहुल ने कहा कि दोनों ने लॉकडाउन के दौरान बाहर से आ रहे मजदूरों की कोई मदद नहीं की और अब उन्हीं लोग से वोट मांग रहे हैं. 

नौकरी के मुद्दे पर भी उन्होंने केंद्र और राज्य पर हमला बोला. राहुल ने कहा, "युवा नीतीश कुमार की रैलियों में उनसे नौकरी और रोजगार के बारे में पूछते हैं, लेकिन नीतीश उन्हें धमकी देते हैं, भगा देते हैं और बाद में पिटवाते हैं."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों पर लाठीचार्ज करवा दिया और अब उन्हीं लोगों से वोट मंगवा रहे हैं.

राहुल गांधी ने फसलों के एमएसपी का मुद्दा उठाया और कहा कि जो पैसा किसानों को मिलना चाहिए वो दलाल खा रहे हैं. प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि वो कहते हैं उन्होंने किसानों को आजाद कर दिया. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि किसान हवाई जहाज से जाएगा आ सड़क से अपनी उपज बेचने जाएगा और अगर सड़क से जाएगा तो सड़क है कहां. 

राहुल ने कहा कि नए कृषि कानूनों के जरिए राहुल गांधी ने बिचौलियों के लिए रास्ता साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 2006 में मंडी समितियां खत्म की गई और अब इसे पूरे देश में दोहराया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement